Advertisement
Advertisement
Advertisement

सच्चे क्रिकेट प्रशंसकों से प्रेरित कैम्पेन लॉन्च किया गया

मुंबई, 20 नवंबर | सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने सच्चे क्रिकेट प्रशंसकों से प्रेरणा लेते हुए 'लव फॉर क्रिकेट नोज नो बाउंड्री' (क्रिकेट के लिए प्यार सीमाएं नहीं जानता) नामक कैम्पेन लॉन्च किया है। सोनी के स्पोर्ट्स...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 20, 2019 • 17:14 PM
सच्चे क्रिकेट प्रशंसकों से प्रेरित कैम्पेन लॉन्च किया Images
सच्चे क्रिकेट प्रशंसकों से प्रेरित कैम्पेन लॉन्च किया Images (twitter)
Advertisement

मुंबई, 20 नवंबर | सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने सच्चे क्रिकेट प्रशंसकों से प्रेरणा लेते हुए 'लव फॉर क्रिकेट नोज नो बाउंड्री' (क्रिकेट के लिए प्यार सीमाएं नहीं जानता) नामक कैम्पेन लॉन्च किया है। सोनी के स्पोर्ट्स चैनलों पर विभिन्न खेलों का प्रसारण किया जाता है। उसके पास विश्व के सात क्रिकेट बोर्ड के राइट्स हैं जिसके कारण वह अब न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान समेत कई टीमों के मैच लाइव प्रसारित करेगा।

इसी के साथ उसने एक विज्ञापन भी जारी किया है जो 'लव फॉर क्रिकेट नोज नो बाउंड्री' कैम्पेन के तहत बनाया गया है। विज्ञापन में क्रिकेट फैन चार्ल्स राव की कहानी बताई गई है।

Trending


विज्ञापन की शुरुआत में राव उस पल को याद कर रहे होते हैं जब उन्होंने 1995 में पहली बार शेन वॉर्न को गेंदबाजी करते हुए देखा था। राव बताते हैं कि यही वह पल था जिसने उन्हें आस्ट्रेलिया का फैन बना दिया। इसके बाद राव टीवी के सामने बैठकर मैच देखने जाते हैं और उनकी पत्नी आस्ट्रेलिया की जर्सी लाकर उन्हें देती है।

इसी समय दर्शकों को पता चलता है कि क्रिकेट के लिए पैशन रखने वाले राव आंखों से देख नहीं सकते और इस खेल के लिए उनका प्यार सीमाओं को पार कर चुका है।

सोनी पिक्चर्स के मार्केटिंग हेड नेविल बास्तावाला ने कहा, "हमारी रिसर्च के दौरान हमें ऐसे फैन मिले जो क्रिकेट के लिए सभी सीमाओं को पार कर जाते हैं और उन्हीं को हम 'लव फॉर क्रिकेट नोज नो बाउंड्री' कैम्पेन के तहत सामने लेकर आए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement