मुकाबले में बने 689 रन, टेम्बा बावुमा- डेविड मिल की धमाकेदार पारी से साउथ अफ्रीका ने जीती सीरीज
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और डेविड मिलर (David Miller) की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार (29 जनवरी) को खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) और डेविड मिलर (David Miller) की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने रविवार (29 जनवरी) को खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड के 342 रन के जवाब में भारत ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 5 विकेट गंवाकर जीत हासिल की।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे टेम्बा बावुमा ने अपने करियर का तीसरा शतक जड़ते हुए 102 गेंदों में 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 109 रन बनाए। वहीं डेविड मिलर ने 37 गेंदों में 58 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होने दो चौके और तीन छक्के जड़े। इसके अलावा एडेन मार्करम ने 49 रन और क्विंटन डी कॉक ने 31 रन का योगदान दिया।
Trending
इंग्लैंड के लिए ओली स्टोन और आदिल रशीद ने दो-दो विकेट, सैम कुरेन ने एक विकेट चटकाया।
South Africa have strengthened their chances to directly qualify for World Cup 2023. They still need to win the remaining three (one vs Eng and two vs NED) for a guaranteed spot. Even if they lose one game, their "direct qualification" then will be dependent on NZ vs SL series.
— Mazher Arshad (@MazherArshad) January 29, 2023
इससे पहले इंग्लैंड ने जोस बटलर,हैरी ब्रूक और मोईन अली के अर्धशतकों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 342 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए टॉप स्कोरर रहे बटलर ने 82 गेंदों में आठ चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 94 रन की पारी खेली। वहीं हैरी ब्रूक ने 75 गेंद में 80 रन और मोईन ने 44 गेंदों में 51 रन बनाए।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
साउथ अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्खिया ने दो, वहीं लुंगी एंगिडी वेन पार्नेल,मार्को यान्सेन, केशव महाराज और एडेन मार्करम ने एक-एक विकेट हासिल किया।