Advertisement

VIDEO सीपीएल 2017 में ड्वेन स्मिथ ने खेली टी- 20 की हैरान करने वाली पारी

1 सितंबर, 2017 (CRICETNMORE)> किंग्सटन ओवर में खएले गए सीपीएल 2017 के 27वें मैच में बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को 29 रन से हरा दिया। इस मैच में बारबाडोस ट्राईडेंट्स  के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने इस टूर्नामेंट का

Advertisement
सीपीएल 2017,  ड्वेन स्मिथ
सीपीएल 2017, ड्वेन स्मिथ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 01, 2017 • 07:36 PM

1 सितंबर, 2017 (CRICETNMORE)> किंग्सटन ओवर में खएले गए सीपीएल 2017 के 27वें मैच में बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने सेंट लूसिया स्टार्स को 29 रन से हरा दिया। इस मैच में बारबाडोस ट्राईडेंट्स  के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने इस टूर्नामेंट का दूसरा शतक जमाया और केवल 65 गेंद पर 103 रन बनाकर नॉट आउट रहे। पूरा स्कोरकार्ड

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 01, 2017 • 07:36 PM

ड्वेन स्मिथ की धमाकेदार पारी के बदौलत ही बारबाडोस ट्राईडेंट्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट 195 रन बनाए। ड्वेन स्मिथ का इस टूर्नामेंट में यह दूसरा शतक है।  क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS   

Trending

196 रन का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की टीम 20 ओवर में 4 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। सेंट लूसिया के तरफ से रखीम कोर्नवॉल ने कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 44 गेंद पर 77 रन बनाए लेकिन मैच के अहम समय 18वें ओवर में रिटायर्ड हर्ट हो गए जिसके बाद मैच पूरी तरह से बारबाडोस ट्राईडेंट्स के तरफ चला गया। क्रिकेटर इरफान पठान की वाइफ की खूबसूरती देख उड़ जाएंगे आपके होश PHOTOS   

अबतक इस टूर्नामेट में सेंट लूसिया की टीम कोई भी मैच नहीं जीत पाई है। देखिए ड्वेन स्मिथ के द्वारा खेली गई धमाकेदार पारी का वीडियो►

Advertisement

TAGS
Advertisement