सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से पीछे, स्टीव स्मिथ ने 24 रन बनाकर भी रचा इतिहास, एशेज में बना दिया खास रिकॉर्ड (Image Source: AFP)
Australia vs England 4th Test Records: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एशेज सीरीज 2025-26 के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन (27 दिसंबर) को दूसरी पारी में 39 गेंदों में नाबाद 24 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान स्मिथ ने खास रिकॉर्ड बना दिया।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके अब 72 पारियों में 55.51 की औसत से 3553 रन हो गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 82 पारियों में 56.31 की औसत से 3548 रन दर्ज हैं। अब डॉन ब्रैडमैन की उनसे आगे हैं, जिन्होंने 73 पारियों में 89.78 की औसत से 5028 रन बनाए हैं।