Advertisement
Advertisement
Advertisement

'अगर वो 400 से अधिक रन बनाता तो अच्छा होता', क्या DC के ओपनर से हो गई चूक?

पृथ्वी शॉ ने असम के खिलाफ 98.96 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 383 गेंदों पर 379 रन बनाए थे। उम्मीद है कि शॉ को जल्द ही टीम इंडिया में दोबारा खेलने का मौका मिलेगा।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma January 13, 2023 • 13:41 PM
Cricket Image for Sunil Gavaskar On Prithvi Shaw 379 Runs
Cricket Image for Sunil Gavaskar On Prithvi Shaw 379 Runs (Prithvi Shaw)
Advertisement

पृथ्वी शॉ सुर्खियों में हैं। रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 98.96 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 383 गेंदों पर 379 रन बनाए। इस पारी के दौरान पृथ्वी ने 49 चौके और 4 छक्के जड़े। पृथ्वी शॉ ने इस प्रदर्शन से टीम इंडिया में एंट्री के द्वार को खटखटा दिया है। हालांकि, पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि अगर पृथ्वी शॉ 400 से अधिक रन बनाते तो वो उनके लिए बेहतर हो सकता था।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने कहा, 'इसी चीज की जरूरत है। वह 60-70 करके अच्छा स्कोर कर रहा था। इतने सारे लोग 60-70 का स्कोर कर रहे हैं। अगर आप वास्तव में चयन समिति का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं। बड़े शतक, दोहरा और तिहरा शतक लगाएं। उसने लगभग 400 का स्कोर बनाया था, अगर वह 400 से अधिक का स्कोर बना लेता तो यह शानदार होता।'

Trending


बता दें कि महाराष्ट्र के भाऊशेब निंबालकर ने दिसंबर 1948 में काठियावाड़ के खिलाफ नाबाद 443 रन बनाए थे। इसके बाद शॉ की पारी का नंबर आता है। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत करते हुए पृथ्वी शॉ ने कहा, 'मैं ज्यादा नहीं सोच रहा था कि मुझे रिकॉर्ड बनाना है। जब मैं 240 रन बनाकर वापस आया तो मैंने उन रनों को मैदान पर ही छोड़ दिया। मैं बस जीरो से नई शुरुआत करना चाहता था। मैं खाली था और गेंद की योग्यता के अनुसार खेल रहा था।'

यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ इन 3 खिलाड़ियों को कर सकते हैं पर्मानेंट रिप्लेस, बन सकते हैं नए ओपनर

पृथ्वी शॉ ने आगे कहा, 'मुझे नहीं पता था कि यह एक रिकॉर्ड है, मुझे ड्रेसिंग रूम के अंदर बताया गया कि मैंने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।' बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच में 42.38 की औसत और 86.04 के स्ट्राइक रेट से 339 रन बनाए हैं। वहीं 6 वनडे मैचों में पृथ्वी शॉ के बल्ले से 189 रन निकले हैं। पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए एक टी20 मैच भी खेला है जिसमें वो 0 पर आउट हो गए थे।


Cricket Scorecard

Advertisement