Advertisement

टी-20 के दिग्गज बल्लेबाज ने टी- 20 क्रिकेट को लेकर दिया ये खास बयान

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 5 जनवरी| वेस्टइंडीज के टी-20 के दिग्गज बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की प्रशंसा की है। स्मिथ ने कहा कि इस प्रारूप से उन खिलाड़ियों को प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलता है, जो

Advertisement
टी-20 क्रिकेट के विकास से खुश हैं ड्वेन स्मिथ
टी-20 क्रिकेट के विकास से खुश हैं ड्वेन स्मिथ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 05, 2017 • 05:15 PM

ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 5 जनवरी| वेस्टइंडीज के टी-20 के दिग्गज बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की प्रशंसा की है। स्मिथ ने कहा कि इस प्रारूप से उन खिलाड़ियों को प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका मिलता है, जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने करियर का विस्तार नहीं कर पाते। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 05, 2017 • 05:15 PM

  धोनी सबपर भारी: बिना कोई उथलपुथल के समाप्त हो गया कप्तान धोनी का सफलतम युग...

सीएमसी की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टइंडीज के 33 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी ने अपने करियर में अब तक 10 टेस्ट और 105 एकदिवसीय मैच खेले हैं, लेकिन उन्होंने स्वयं को टी-20 क्रिकेट में इस तरह ढाल लिया कि वह आज के दौर में कई देशों की घरेलू टी-20 लीग में खेल रहे हैं।

Trending

अनोखा रिकॉर्ड जरूर जाने: 17 साल के पृथ्वी शॉ ने किया क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की बराबरी

डर्बन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने के साथ ही स्मिथ शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। लेकिन, इसके बाद वह अपनी अगली 12 पारियों में अर्धशतक भी नहीं लगा सके और टीम से निकाल दिए गए।  'लाइन एंड लेंथ नेटवर्क' को दिए बयान में स्मिथ ने कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि टेस्ट क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल पाने का मुझे अफसोस है। मैं अफसोस में नहीं जीता।"

स्मिथ ने कहा, "मैं केवल एक चीज कहूंगा कि मुझे टी-20 क्रिकेट के विकास से खुशी है, जिसमें कई युवा खिलाड़ी उभरकर आए हैं और कुछ ऐसे खिलाड़ी भी सामने आए हैं, जिनका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर करियर सीमित रहा है। मेरे लिए तो टी-20 क्रिकेट का वजूद में आना सबसे बेहतर बात रही।" स्मिथ ने अपने अब तक के करियर में 275 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने तीन शतकों के साथ 6,408 रन बनाए है। उनका स्ट्राइक रेट 127 का है। 

सचिन हुए इमोशनल: कप्तानी पद से हटने के बाद क्रिकेट के भगवान सचिन ने माही के लिए लिखा इमोशनल मैसेज

Advertisement

TAGS
Advertisement