रणजी ट्रॉफी : तमिलनाडु ने 261 पर गंवाए 6 विकेट
राजकोट, 2 जनवरी (CRICKETNMORE): रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के पहले दिन रविवार को मुंबई के गेंदबाज तमिलनाडु के बल्लेबाजों को बांधे रखने में सफल रहे और दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु 261 रन बनाने में अपने छह विकेट गंवा
राजकोट, 2 जनवरी (CRICKETNMORE): रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के पहले दिन रविवार को मुंबई के गेंदबाज तमिलनाडु के बल्लेबाजों को बांधे रखने में सफल रहे और दिन का खेल खत्म होने तक तमिलनाडु 261 रन बनाने में अपने छह विकेट गंवा चुका है। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहे मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक विजय शंकर 41 और अश्विन क्रिस्ट नौ रन बनाकर नाबाद लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु को गंगा श्रीधर राजू (19) ने कप्तान अभिनव मुकुंद (38) के साथ ठीकठाक शुरुआत दिलाई। 17वें ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक नायर ने श्रीधर राजू के रूप में तमिलनाडु का पहला विकेट चटकाया। वह विकेट के पीछे मुंबई के कप्तान और विकेटकीपर आदित्य तारे के हाथों लपके गए।
Trending
अभिनव भी जल्द ही बलविंदर संधु की गेंद पर उसी अंदाज में पवेलियन लौटे। इसके बाद बाबा इंद्रजीत (64) और कौशिक गांधी (50) ने 110 रनों की साझेदारी कर टीम को काफी हद तक संभाल लिया।
114 गेंदों पर नौ चौके लगा चुके इंद्रजीत अच्छी लय में नजर आ रहे थे, तभी शार्दुल ठाकुर ने उन्हें भी तारे के हाथों कैच करा तमिलनाडु को बड़ा झटका दे दिया।
इंद्रजीत के आउट होने के बाद टीम 10 रन और अपने खाते में जोड़ पाई थी कि गांधी भी आउट होकर पवेलियन लौट गए। शंकर ने सयंम भरी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 261 तक पहुंचाया।
रणजी ट्रॉफी की मौजूदा विजेता मुंबई के लिए शार्दुल और अभिषेक ने दो-दो विकेट चटकाए हैं, जबकि बलविंदर और विजय गोहिल को एक-एक सफलता हासिल हुई है।