आईपीएल 2022 के पांचवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रहा है जहां टॉस हारकर रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है। इस मैच में राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ जोस बटलर और हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ उमरान मलिक के बीच तगड़ी टक्कर देखने को मिली।
जब उमरान अपना पहला ओवर करने के लिए आए तो बटलर ने इस युवा खिलाड़ी के ओवर में चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए 21 रन लूट लिए। इसके बाद भी केन विलियमसन ने इस गेंदबाज़ पर से अपना विश्वास नहीं टूटने दिया और जब वो अपना अगला ओवर करने के लिए आए तो उन्होंने जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
उमरान ने इस मैच में अपनी तेज़ गति से फैंस का दिल जीत लिया और जिस गेंद पर उन्होंने बटलर को पवेलियन भेजा, वो गेंद भी काफी तेज़ थी। यही कारण था कि बटलर चकमा खा गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर निकोलस पूरन के दस्तानों में चली गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Extraordinary six by Jos Buttler #SRHvsRR #IPL2022 pic.twitter.com/4yVegI4e7Z
— Amanpreet Singh (@AmanPreet0207) March 29, 2022