Advertisement
Advertisement
Advertisement

अनाधिकारिक टेस्ट : क्लीवर के शतक से मजबूत न्यूजीलैंड-ए

31 जनवरी। डेन क्लीवर के बेहतरीन शतक के दम पर न्यूजीलैंड-ए ने हाग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंडिया-ए पर 169 रनों की बढ़त ले ली। मेजबान टीम ने दूसरे दिन

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 31, 2020 • 21:43 PM
अनाधिकारिक टेस्ट : क्लीवर के शतक से मजबूत न्यूजीलैंड-ए Images
अनाधिकारिक टेस्ट : क्लीवर के शतक से मजबूत न्यूजीलैंड-ए Images (twitter)
Advertisement

31 जनवरी। डेन क्लीवर के बेहतरीन शतक के दम पर न्यूजीलैंड-ए ने हाग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंडिया-ए पर 169 रनों की बढ़त ले ली। मेजबान टीम ने दूसरे दिन का अंत पांच विकेट के नुकसान पर 385 के स्कोर के साथ किया। क्लीवर 111 रन बनाकर और मार्क चैम्पमैन 85 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंडिया-ए की टीम पहली पारी में 216 रन ही बना पाई थी और पहले दिन ही सिमट गई थी।

कीवी टीम ने दूसरे दिन की शुरुआत दो विकेट के नुकसान पर 105 रनों के साथ की। विल यंग (54) अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 171 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 129 गेंदें खेलीं जिनमें से छह पर चौके मारे। एजाज पटेल अपने अर्धशतक को पूरा नहीं कर सके। मोहम्मद सिराज ने उन्हें 176 के कुल स्कोर पर आउट किया। उन्होंने 67 गेंदों की पारी में सात चौकों की मदद से 47 रन बनाए। एजाज का विकेट 176 के कुल स्कोर पर गिरा। इसी स्कोर पर एजाज से पहले ग्लैन फिलिप्स आउट हो गए।

यहां से चैम्पमैन और क्लीवर ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच अभी तक 109 रनों की साझेदारी हो चुकी है। क्लीवर ने अपनी पारी में अभी तक 194 गेंदों का सामना किया है और 16 चौके मारे हैं। चैम्पमैन 187 गेंदें खेल आठ चौके मार चुके हैं। इंडिया-ए के लिए संदीप वॉरियर ने दो विकेट लिए। ईशान पोरेल, मोहम्मद सिराज और शहबाज नदीम को एक-एक विकेट मिला।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement