Rajasthan Royals ने आईपीएल 2022 का शानदार आगाज किया है। RR की टीम ने सीज़न के अपने पहले मैच में Sunrisers Hyderbad के खिलाफ 61 रनों की बड़ी जीत दर्ज की, जिसमें टीम के स्टार स्पिनर Yuzvendra Chahal ने अहम भूमिका निभाई है। इस मैच के बाद अब सोशल मीडिया पर युजवेंद्र चहल से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच Dishant Yagnik युजी को छेड़ते नज़र आए रहे हैं।
दरअसल, ये वीडियो राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो में युजवेंद्र चहल डेसिंग रूम में जाते दिख रहे हैं, जिसके दौरान टीम के फील्डिंग कोच 'दिशांत याग्निक' युजवेंद्र को छेड़ते नज़र आ रहे हैं। दिशांत ने युजी से मज़े लेते हुए कहा, '10 रुपये की पेप्सी, युजी भाई सेक्सी।' हालांकि अपने मस्तमौला अंदाज के लिए मशहूर चहल फील्डिंग कोच की बात पर कुछ खास रिएक्ट नहीं करते और सिर्फ हंसते हुए आगे बढ़ जाते हैं।
गौरतलब है कि क्रिकेट मैच के दौरान कई बार फैंस इसी तरह से अपने पंसदीदा खिलाड़ियों को सपोर्ट करते नज़र आ चुके हैं। पिछले साल श्रेयस अय्यर के टेस्ट डेब्यू पर भी फैंस ने अय्यर को '10 रुपये की पेप्सी, अय्यर भाई सेक्सी' कहते हुए सपोर्ट किया था। वहीं विराट कोहली के लिए भी फैंस इसी तरह से प्यार जता चुके हैं।