कप्तान के तौर पर धोनी के आखिरी मैच के बाद रोने लगा टीम इंडिया का यह बड़ा दिग्ग ()
11 जनवरी, मुंबई (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले गए पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत ए को 3 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड की तरफ से सैम बिलिंग्स (93) और जेसन रॉय (62) की बदौलत इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। आउट होने के बाद रोने लगता था भारत का 'द वॉल', जानें द्रविड़ के बारे में दिलचस्प बातें
धोनी ने अपनी आखिरी कप्तानी पारी में धमाका किया और 63 रन बनाए इसके अलावा युवराज सिंह ने भी धमाका किया और 56 रन बनाए। वनडे सीरीज से बाहर हुआ एक बड़ा दिग्गज
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अंबाती रायडू ने शानदार शतक 100 रन बनाए। आगे जानें धोनी का यह चहेता खिलाड़ी मैच के बाद धोनी के लिए रोने लगा:VIDEO

