'रिंकू सिंह ने जो कर दिया वो मैं सोच भी नहीं सकता'- IPL में 5 शतक ठोकने वाले विराट कोहली
विराट कोहली का मानना है कि इस आईपीएल सीजन यंग प्लेयर कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं जो रिंकू सिंह ने हाल ही में किया वैसा उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।
Virat Kohli Rinku Singh: हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मैच फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तबाही मचाकर 20वें ओवर में यश दयाल के खिलाफ में एक के बाद एक लगातार पांच छक्के जड़कर रोमांचक मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिला दी थी। इस मैच के बाद हर जगह रिंकू सिंह की चर्चा है और अब भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस 25 वर्षीय बल्लेबाज़ की तारीफ करते दिखे हैं।
रनों का अंबार लगाने वाले विराट कोहली ने रिंकू सिंह के बारे में बात करते हुए अपनी तुलना उनसे की। विराट का मानना है कि जो मैदान पर रिंकू ने कर दिया वह उसके बारे में सोच भी नहीं सकते। विराट ने कहा, 'आज कल के यंग प्लेयर जो कर रहे हैं, उसे देखना कमाल का अनुभव है। इस IPL को ही देख लीजिए जो यंग प्लेयर कर रहे हैं मैं तो उसके बारे में सोच भी नहीं सकता।'
Trending
Redemption!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 15, 2023
(Pic - IPL/BCCI)#RCBvDC #ViratKohli pic.twitter.com/b79jXb9cYc
विराट बोले, 'रिंकू ने आखिरी पांच गेंदों पर पांच छक्के मारे। ये कमाल है। इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ। लगातार पांच छक्के मारकर मैच जिताना, ये क्या लेवल है। यंग प्लेयर को आगे आते देखना बेहतरीन है।'बता दें कि भले ही विराट ने रिंकू की तारीफ करते हुए यह कह दिया हो कि वह रिंकू जैसा कमाल नहीं कर सकते, लेकिन इस बात से कोई अंजान नहीं है कि जो उन्होंने अपने करियर में अब तक किया वैसा कर पाना भी हर किसी खिलाड़ी के बस में नहीं है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने बल्ले से रन ठोककर इस कमेंटेटर का मुंह बंद कर दिया, किया एग्रेसिव सेलिब्रेशन
विराट 227 IPL मैचों के बाद अपने नाम कुल 6838 रन कर चुके हैं। दुनिया की सबसे बड़ी और कैश रिच लीग में विराट ने साल 2008 से लेकर अब तक लगातार कमाल का प्रदर्शन करके रनों का अंबार लगाया है। वह 5 शतक और 47 अर्धशतक ठोक चुके हैं। इतना ही नहीं, इस साल भी कोहली के बैट से 4 इनिंग में 71.33 की औसत और 147.59 की स्ट्राइक रेट से कुल 214 रन निकल चुके है। विराट के इन आंकड़ों तक पहुंचना कई खिलाड़ियों के लिए असंभव कार्य होगा।