Advertisement

विराट कोहली के इस फोटो से खफा हुए फैन्स

16 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जब से विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से कमाल करते आ रहे हैं तब से ऐसा कोई मौका नहीं आया होगा जब विराट को लेकर उनके फैन्स किसी बात से  नाराज हो गए हों। लेकिन अचानक

Advertisement
विराट कोहली से फैन्स हुए नाराज
विराट कोहली से फैन्स हुए नाराज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 16, 2016 • 02:18 PM

16 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। जब से विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से कमाल करते आ रहे हैं तब से ऐसा कोई मौका नहीं आया होगा जब विराट को लेकर उनके फैन्स किसी बात से  नाराज हो गए हों। लेकिन अचानक कोहली ने कुछ ऐसा किया है जिससे उनके फैन्स लगातार नाराज होने लगे हैं। जी हां, विराट कोहली ने अपने सोशल साइट फेसबुक पर एक फोटो शेयर की है जिससे कोहली के फैन्स कोहली को लेकर सोशल नेटवर्क साइट पर खुब कॉमेंट कर कोहली की क्लास लगा रहा हैं। मुख्य कोच के लिए बीसीसीआई ने 21 नाम छांटे

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 16, 2016 • 02:18 PM

अपने सोशल साइट पर कोहली ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो डिनर कर रहे हैं और उस फोटों पर कैप्शन देते हुए कोहली ने लिखा है  'Dinner Is Served!' (खाना परोसा दिया गया है), विराट कोहली का यह फोटो शेयर होते ही कोहली के फैन्स कोहली से इस कदर आग बबूला हो गए हैं कि उन्होंने कोहली को नसीहत देते हुए कॉमेंट किया है कि “ प्लीज कोहली, इस तरह की फोटो को सोशल नेटवर्क साइट पर शेयर नहीं करें , आपसे निवेदन है कि आप खाना गरीबों को खिलाएं। आपको भगवान ने ऐसी जिन्दगी दी है जो आप सपनें में भी नहीं सोच सकते हैं। कुछ लोगों को एक वक्त की रोटी भी नसीब नहीं होती है। आपसे अनुरोध है कि उन गरीब लोगों को खाना खिलाए ना कि फेसबुक पर इस तरह का फोटो शेयर करें। कोहली सचिन से बेहतर है ये भी पढ़ें

Trending

लेकिन कोहली के कुछ प्रशंसकों ने कोहली के लिए भी कॉमेंट करते हुए लिखा है कि कुछ लोग आपकी सफलता से जल रहें हैं शायद इसलिए उन्होंने अपनी भड़ास निकालने के लिए फेसबुक पर ऐसे कॉमेंट कर रहे हैं। इन सभी बातों से एक बात तो निश्चित हो गई है कि सोशल नेटवर्क साइट पर कोहली के फैन्स दो गुटों में बंट चुके हैं।

यहां क्लिक करके देंखे कोहली की 'डिनर' फोटो जिसने मचाया इतना बवाल►

 

Advertisement

TAGS
Advertisement