Advertisement
Advertisement
Advertisement

वकार युनिस ने मोहम्मद आमिर के बारे में स्पॉट फिक्सिंग करने की इस वजह का किया खुलासा

12 अगस्त, करांची (CRICKETNMORE)। मैच फीक्सिंग के बाद क्रिकेट में शानदार वापसी कर रहे मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया है। ओवर के मैदान पर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है।

Advertisement
वकार युनिस ने मोहम्मद आमिर के बारे में स्पॉट फिक्सिंग करने की इस वजह का किया
वकार युनिस ने मोहम्मद आमिर के बारे में स्पॉट फिक्सिंग करने की इस वजह का किया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 12, 2016 • 04:27 PM

12 अगस्त, करांची (CRICKETNMORE)। मैच फीक्सिंग के बाद क्रिकेट में शानदार वापसी कर रहे मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल का खेल दिखाया है। ओवर के मैदान पर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच चल रहा है। चौथे टेस्ट मैच में मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड के 2 बल्लेबाजों को आउट किया है। ब्रेकिंग न्यूज: युवराज सिंह, गौतम गंभीर और सुरेश रैना का फिर से दिखेगा जलवा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 12, 2016 • 04:27 PM

आपको बता दें कि जब मोहम्मद आमिर लॉर्ड्स टेस्ट में मैदान पर उतरने वाले थे तो कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इसका विरोध किया था। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार युनिस  ने मोहम्मद आमिर और साल 2010 मे हुए क्रिकेट को शर्मसार करने वाले स्पॉट फिक्सिंग के बारे में वकार ने बयान देत हुए कहा है कि – यह घटना बेहद ही शर्मनाक और क्रिकेट को दहला देने वाला था। इस विवाद के कारण मैं चाहता था कि मैं अपना पद तुंरंत छोड़ दूं। मैं आज भी उस विवाद वाले घटने को याद करते हुए मेरा सिर शर्म से झुक जाता है।

Trending

मुझे आज भी याद है उस समय टीम के मैनेजर रहे अनवर सईद काफी निराश और हताश हो गए थे।  पूरी पाकिस्तानी टीम शर्मिंदा हो गई थी। उस बुरे दौर के समय मैंने अपने घर में फोन किया लेकिन उस समय का माहौल बेहद ही निराशाजनक था।

आपको बता दें कि उस स्पॉट फिक्सिंग में सलमान बट ने मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ को नो बॉल डालने के लिए कहा था,  जिसके बाद से तीनों क्रिकेटरों को स्पॉट फिक्सिंग की वजह से क्रिकेट से बैंन कर दिया। 

वकार युनिस ने आगे बताया कि यदि आईसीसी ने मोहम्मद आमिर को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की ईजाजत दे दी है तो इन दोनों गेंदबाजों को भी  इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होनी चाहिए। क्योंकि सभी ने अपनी सजा काट ली है।

इसके अलावा वकार युनिस ने आगे ये भी बताया है कि

Advertisement

TAGS
Advertisement