Advertisement
Advertisement
Advertisement

मिसाइल से भी तेज 'आकाश मधवाल', यॉर्कर देखकर जोफ्रा और बुमराह को भी जाओगे भूल; देखें VIDEO

MI vs SRH, IPL: आकाश मधवाल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट चटकाए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat May 21, 2023 • 18:07 PM
मिसाइल से भी तेज 'आकाश मधवाल', यॉर्कर देखकर जोफ्रा और जसप्रीत को भी जाओगे भूल; देखें VIDEO
मिसाइल से भी तेज 'आकाश मधवाल', यॉर्कर देखकर जोफ्रा और जसप्रीत को भी जाओगे भूल; देखें VIDEO (Akash Madhwal)
Advertisement

मुंबई इंडियंस के गन गेंदबाज़ आकाश मधवाल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार (21 मई) को वानखेड़े के मैदान पर छा गए। 29 वर्षीय आकाश मधवाल ने ऑरेंज आर्मी के खिलाफ चार बड़े विकेट झटके। मधवाल ने इंग्लिश बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को एक गजब की यॉर्कर पर बोल्ड किया जिसे देखकर एमआई फैंस जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों को भी भूल जाएंगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, आकाश ने अपने कोटे के आखिरी ओवर में हेनरिक क्लासेन और हैरी ब्रूक, इन दोनों ही आक्रमक खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर पहले मधवाल ने अपनी आग उगलती गेंद पर क्लासेन की गिल्लियां हिलाई जिसके बाद अपनी पहली गेंद खेलने आए हैरी ब्रूक को आकाश ने एक शानदार यॉर्कर पर चकित कर दिया।

Trending


हैरी ब्रूक को आकाश ने एक दम पैरों पर या कहें जड़ पर यॉर्कर डिलीवर किया था जिसका इंग्लिश खिलाड़ी पर कोई जवाब नज़र नहीं आया। यही वजह है अब हर कोई इस खिलाड़ी की खूब तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एमआई फैंस यह तक कह रहे हैं कि मुंबई इंडियंस को अब जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर की रिप्लेसमेंट मिल चुकी है।

गौरतलब है कि इस मैच में आकाश मधवाल ने मयंक अग्रवाल, विवंत शर्मा, हेनरिक क्लासेन और हैरी ब्रूक का विकेट झटका। उनके अलावा मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ क्रिस जॉर्डन ही एक सफलता हासिल कर सके। आकाश ने अपने कोटे के चार ओवर में 37 रन खर्चे।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल

Also Read: IPL T20 Points Table

सनराइजर्स हैदराबाद: मयंक अग्रवाल, विवरांत शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, नितीश रेड्डी, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक


Cricket Scorecard

Advertisement