Advertisement
Advertisement
Advertisement

6,6,4,4: असलंका ने की सर जडेजा की धुनाई और हसंते नज़र आए कप्तान रोहित शर्मा, देखें VIDEO

IND vs SL 1st Test: भारत श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच मोहली में हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for 6,6,4,4: असलंका ने की सर जडेजा की धुनाई और हसंते नज़र आए कप्तान रोहित शर्मा, देखें
Cricket Image for 6,6,4,4: असलंका ने की सर जडेजा की धुनाई और हसंते नज़र आए कप्तान रोहित शर्मा, देखें (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 06, 2022 • 03:44 PM

IND vs SL 1st Test: भारत श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मैच मोहली में हो रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बैट और बॉल दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन इसी बीच एक घटना ऐसी भी घटी जब लंकाई बल्लेबाज़ असलंका ने जडेजा के ओवर में एक के बाद एक बड़े शॉट लगाते हुए रनों की बारिश कर दी जिसे देखकर कप्तान रोहित भी हसंते हुए नज़र आए। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 06, 2022 • 03:44 PM

पहली इनिंग में 174 रनों पर सिमटने के बाद एक बार फिर बल्लेबाज़ी करने उतरी श्रीलंका की टीम बिखरती नज़र आ रही है। इस मैच में रविंद्र जडेजा लंकाई टीम पर काफी भारी नज़र आए हैं। जडेजा ने पहले बैटिंग के दौरान 175 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके दम पर भारतीय टीम ने 574 रन बनाए और बाद में बॉलिंग करते हुए उन्होंने श्रीलंका की पहली इनिंग में पांच विकेट भी चटकाएं। लेकिन इसके बाद जब श्रीलंका की टीम दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी और असलंका जडेजा के सामने आए तब उन्होंने जडेजा के ओवर में एक के बाद एक बड़े शॉट खेले जिस देखकर रोहित शर्मा हसंते हुए कैमरे में कैद हो गए और अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Trending

दरअसल ये घटना श्रीलंकाई टीम की दूसरी इनिंग के 35वें ओवर में घटी। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जडेजा के ओवर में असलंका ने लगातार ही दो लंबे छक्के लगाए, जिसके दौरान रोहित शर्मा हसंते हुए कैमरे में कैद हो गए। बता दें कि असलंका यहीं नहीं रुके और उन्होंने दो बॉल मिस करने के बाद जडेजा के ओवर में फिर से दो चौके जड़ दिए। इस ओवर से लंकाई बल्लेबाज ने पूरे 20 रन लूटे। 

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

खबर लिखे जाने तक मेहमान टीम दूसरी इनिंग में आठ विकेटों के नुकसान पर 161 रन बना चुकी है। पहली इनिंग में पांच विकेट चटकाने वाले रविंद्र जडेजा ने दूसरी इनिंग में अब तक चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेज दिया है।

Advertisement

Advertisement