Advertisement
Advertisement
Advertisement

इस शॉट को क्या नाम दूं?, बॉलर की भी छूट गई थी हंसी; देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ा एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बैटर ने अजीबो-गरीब शॉट खेला है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat August 09, 2022 • 12:55 PM
Cricket Image for इस शॉट को क्या नाम दूं?, बॉलर की छूट गई थी हंसी; देखें VIDEO
Cricket Image for इस शॉट को क्या नाम दूं?, बॉलर की छूट गई थी हंसी; देखें VIDEO (Image Source: Google)
Advertisement

सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़े कई मज़ेदार वीडियो अक्सर ही शेयर किए जाते हैं, जिन्हें क्रिकेट फैंस भी काफी पसंद करते हैं। इसी कड़ी में एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें स्ट्राइक पर मौजूद बल्लेबाज़ अजीबो-गरीब शॉट खेलता देखा जा सकता है। यह शॉट खेलकर जहां एक तरफ बल्लेबाज़ कुछ रन बटोरता है, वहीं गेंदबाज़ की हंसी छूट जाती है और वह हल्की मुस्कान के साथ वापस बॉलिंग करने रन अप की तरफ लौटता है।

यह वीडियो आईसीसी के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक हेल्थी बैटर बॉलर के खिलाफ लगभग गेंद से आंखें हटाकर शॉट मारता नज़र आ रहा है। इस दौरान किस्मत बैटर का साथ देती है और वह गेंद बैट के मिडिल से टकराकर गेप में जाती है। इसके बाद बैटर रन लेने के लिए दौड़ता है, वहीं गेंदबाज़ शॉट देखकर हल्की हंसी हंसता कैमरे में कैद हो जाता है।

Trending


बता दें कि आईसीसी ने वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस से इस शॉट का नाम पूछा है जिसपर कमेंट बॉक्स में चर्चाएं काफी तेज हैं। एक यूजर ने अजीबोगरीब शॉट को नो लुक शॉट बताया। वहीं एक अन्य यूजर ने बैटर के शॉट को लेज़ी कट कहा। एक यूजर ने तो इस शॉट को इग्नोर शॉट नाम दे दिया है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Scorecard

गौरतलब है कि अगस्त के महीने के अंतिम हफ्ते में एशिया कप की शुरुआत होने वाली है। वहीं इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। एशिया कप के बाद अक्टूब नवंबर के महीने में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा जिस पर सभी टीमों की निगाहें होंगी। 


Cricket Scorecard

Advertisement