Advertisement

VIDEO: चहल के गेंद पर विकेट गंवाकर बौखलाएं हार्दिक, गुस्से से हुए लाल-पीले

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का फाइनल राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर जीत लिया है।

Advertisement
Cricket Image for चहल के गेंद पर विकेट गंवाकर बौखलाएं हार्दिक, गुस्से से हुए लाल-पीले
Cricket Image for चहल के गेंद पर विकेट गंवाकर बौखलाएं हार्दिक, गुस्से से हुए लाल-पीले (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 30, 2022 • 12:03 AM

आईपीएल 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के हीरो रहे। हार्दिक ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट हासिल किए, वहीं बल्लेबाज़ी के दौरान उन्होंने 34 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन इसके बाद जब कप्तान ने चहल की गेंद पर अपना विकेट गंवाया उसके बाद वह काफी आग बबूला होते नज़र आए। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 30, 2022 • 12:03 AM

हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। जिसके बाद युजवेंद्र चहल ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। कप्तान लगभग टीम की जीत तय कर चुके थे, लेकिन इसके बावजूद वह आउट होने के बाद काफी गुस्से में नज़र आए। अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Trending

ये घटना गुजरात की पारी के 14वें ओवर की है। हार्दिक ने चहल की दूसरी गेंद पर स्लिप पर खड़े यशस्वी जायसवाल को अपना कैच थमाकर विकेट गंवाया, लेकिन वह इस बात से नाराज नहीं थे बल्कि उनका गुस्सा शुभमन गिल पर था। दरअसल, हार्दिक ने चहल की पहली गेंद पर तीन रन लेने के लिए कॉल की थी लेकिन शुभमन ने तीसरे रन के लिए दौड़ नहीं लगाई जिसके बाद अगली ही गेंद पर पांड्या आउट हो गए। यही वज़ह थी जिस कारण हार्दिक पवेलियन लौटकर आग बबूला नज़र आए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि फाइनल मैच में राजस्थान ने गुजरात के सामने जीत दर्ज करने के लिए 131 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे हार्दिक की गुजरात टाइटंस ने बेहद ही आसानी से 11 गेंद पहले प्राप्त कर लिया। गुजरात के लिए कप्तान ने 34 रन और 3 विकेट हासिल किए।

Advertisement

Advertisement