Advertisement

मास्टर माइंड अश्विन ने रचा चक्रव्यूह, उस्मान ख्वाजा मछली की तरह गए फंस; देखें VIDEO

रविचंद्रन अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को अपने जाल में फंसाकर 5 रनों के स्कोर पर आउट किया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 11, 2023 • 13:52 PM
Cricket Image for मास्टर माइंड अश्विन ने रचा चक्रव्यूह, उस्मान ख्वाजा मछली की तरह गए फंस; देखें VIDE
Cricket Image for मास्टर माइंड अश्विन ने रचा चक्रव्यूह, उस्मान ख्वाजा मछली की तरह गए फंस; देखें VIDE (Ravichandran Ashwin)
Advertisement

Ashwin vs Usman Khwaja: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन विपक्षी बल्लेबाज़ों को अपने जाल में फंसाकर आउट करते हैं। अश्विन को मास्टर माइंड कहा जाता है और उनके दिमाग का खेल नागपुर टेस्ट में भी देखने को मिला। यहां बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी में अश्विन ने उस्मान ख्वाजा को अपने चक्रव्यूह में फंसाकर आउट किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह घटना ऑस्ट्रेलियाई इनिंग के दूसरे ओवर में घटी। अश्विन ने पहली गेंद ख्वाजा के सामने हल्की टर्न करवाई थी। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद सीधी डिलीवर की। तीसरी गेंद 3.5 डिग्री, चौथी 1.8 डिग्री और फिर सबसे ज्यादा 8.8 डिग्री का टर्न देखने को मिला। यह गेंद मैदान पर पकड़कर उस्मान ख्वाजा के बैट का एज लेकर सीधा विराट कोहली के हाथों में पहुंच गई थी। यह ऐसा था मानो ख्वाजा किसी मछली की तरह मछुआरे के जाल में फंस गए हो।

Trending


बता दें कि अश्विन की फिरकी से कंगारू टीम हमेशा ही परेशान रही है। अश्विन ने पहली इनिंग में भी 3 विकेट झटके थे और खबर लिखे जाने तक भी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी इनिंग में 35 रन देकर 5 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने लगातार नागपुर पिच पर सवाल किये हैं, लेकिन इस पिच पर भारतीय टीम ने 400 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी थी, जिसके बाद जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने मिलकर 8 विकेट चटकाए और मेहमानो को 177 रनों पर रोका। इसके बाद भारत ने रोहित शर्मा (120), रविंद्र जडेजा (70), और अक्षर पटेल (84) की पारियों के दम पर 400 रन बनाए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया 74 रन बनाकर 7 विकेट गंवा चुकी है।


Cricket Scorecard

Advertisement