Advertisement

किस्तम का मारा ईशान बेचारा, विराट कोहली का ना कहना पड़ गया भारी; देखें VIDEO

भारत न्यूजीलैंड तीसरे वनडे में ईशान किशन बैटिंग फ्रेंडली पिच पर 17 रन बनाकर रन आउट हुए।

Advertisement
Cricket Image for किस्तम का मारा ईशान बेचारा, विराट कोहली का ना कहना पड़ गया भारी; देखें VIDEO
Cricket Image for किस्तम का मारा ईशान बेचारा, विराट कोहली का ना कहना पड़ गया भारी; देखें VIDEO (Ishan Kishan)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 24, 2023 • 04:54 PM

Ishan Kishan Run Out: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ईशान किशन महज 17 रन बनाकर रन आउट हुए। मैदान पर ईशान और विराट के बीच कंफ्यूजन देखने को मिली जिसके बाद ईशान अपना विकेट नहीं बचा सके और निराश चेहरा लिए पवेलियन वापस लौटे। ईशान किशन के रन आउट पर फैंस रिएक्टर कर रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 24, 2023 • 04:54 PM

कोहली को ना करना पड़ा भारी: दरअसल, भारतीय पारी के 35वें ओवर में ईशान किशन ने तीसरी गेंद को टहलाकर एक रन लेने के लिए कॉल किया था। ईशान की कॉल सुनकर विराट ने चीते की तेजी से दौड़ लगाई। इस दौरान ईशान दोहरे मन में दिखे और फील्डर के हाथों में गेंद देखकर बीच में ही रुक गए। यहां उन्होंने विराट को ना कहा, लेकिन तब तक विराट स्ट्राइकर एंड पर पहुंच चुके थे और दूसरी तरफ फील्डर ने गेंद पकड़कर बेल्स गिरा दिये।

Trending

फैंस ने किया रिएक्ट: ईशान किशन होलकर स्टेडिमय में बड़ी पारी खेल सकते थे, लेकिन वह रन आउट हुए। फैंस इससे नाराज हैं और इस वजह से उनका गुस्सा युवा खिलाड़ी पर फूटा है। एक यूजर ने ट्वीट करके लिखा, विराट और ईशान किशन पाकिस्तान को ट्रिब्यूट दे रहे हैं।, एक अन्य यूजर ने रिएक्ट किया, उन्होंने लिखा, 'ईशान ने पहले विराट को हां कहा। विराट ने रिस्पॉन्ड किया, लेकिन अंत में ईशान किशन को अपनी गलती का प्राइस पे करना पड़ा।'

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि जहां एक तरफ ईशान किशन बैटिंग फ्रेंडली पिच पर 17 रन बनाकर आउट हुए। वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली भी यहां कुछ खास नहीं कर सके और 27 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले रोहित शर्मा (101) और शुभमन गिल (112) ने शतकीय पारी खेली थी। रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 212 रनों की विशाल साझेदार हुई थी। हालांकि इस जोड़ी के आउट होने के बाद भारतीय पारी में धीमापन नज़र आया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 358 रन बना लिये हैं।    

Advertisement

Advertisement