Advertisement

WATCH: ये बॉल थी या अजूबा! बुमराह के सामने गुमराह हो गए बेन स्टोक्स

जसप्रीत बुमराह ने VIZAG टेस्ट में तबाही मचा दी। उन्होंने इंग्लिश टीम की पहली इनिंग में एक या दो नहीं बल्कि छह विकेट चटकाए हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat February 03, 2024 • 16:58 PM
WATCH: ये बॉल थी या अजूबा! बुमराह के सामने गुमराह हो गए बेन स्टोक्स
WATCH: ये बॉल थी या अजूबा! बुमराह के सामने गुमराह हो गए बेन स्टोक्स (Jasprit Bumrah Bowled Ben Stokes)
Advertisement

Bumrah Bowled Ben Stokes: विशाखापट्टनम टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इंग्लिश टीम की पहली इनिंग में गेंद से तबाही मचा दी। बुमराह ने 15.5 ओवर किये और इस दौरान सिर्फ 45 रन देकर 6 विकेट चटका डाले। इसी बीच उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को भी क्लीन बोल्ड करके आउट किया। जब स्टोक्स बोल्ड हुए तब विकेट गिरने के बावजूद एक समय ऐसा था जब वो इस पर यकीन नहीं कर पा रहे थे और अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बुमराह ने इंग्लैंड की इनिंग के 50वें ओवर में बेन स्टोक्स का शिकार किया। स्टोक्स एक छोर संभालकर 47 रन बना चुके थे। वो धीरे-धीरे एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे थे और इसी बीच बुमराह ने उनके इरादों पर अपनी बुलेट गेंद से पानी फेर दिया।

Trending


जसप्रीत ने राउंड द विकेट से आकर बेन स्टोक्स के लिए जाल बुना था। इस गन गेंदबाजी की ये बॉल पिच से टकराकर बेहद तेज गति से स्टोक्स को अंदर की तरफ आई। स्टोक्स गेंद को डिफेंस करना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने अपने बैट का पूरा फेस तक खोल दिया, लेकिन यहां अजूबा हुआ और ये गेंद इंग्लिश कप्तान को चकमा देते हुए सीधा स्टंप से टकरा गई। स्टोक्स आउट हो चुके थे और इस पर वो यकीन नहीं कर पाए। उन्होंने अपना बैट तक छोड़ दिया जिसे देखकर ये झलक उठा कि इंग्लिश खिलाड़ी पूरी तरह हैरान है।

ये भी पढ़ें: ऐसे ही OUT हो सकते थे जैक क्रॉली, Shreyas Iyer ने आखिर कर ही दिया कमाल; देखें VIDEO

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि बुमराह ने सिर्फ स्टोक्स को ही बोल्ड नहीं किया, बल्कि पिछले मैच के हीरो ओली पोप को भी अपनी घातक यॉर्कर से घुटने पर लाकर वापस पवेलियन भेजा। इसके अलावा उन्होंने जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, टॉम हार्टली  और जेम्स एंडरसन का भी विकेट झटका। बुमराह के अलावा कुलदीप यादव ने 3 विकेट और अक्षर पटेल ने एक विकेट चटकाया। भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लिश टीम की पहली इनिंग सिर्फ 253 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने 165 रनों की बढ़त हासिल की।


Cricket Scorecard

Advertisement