Advertisement
Advertisement
Advertisement

Global T20 League: मार्कस स्टोइनिस में आई ऋषभ पंत की आत्मा, एक हाथ से दे मारा बवाल छक्का; देखें VIDEO

ग्लोबल टी20 लीग में मार्कस स्टोइनिस ने एक मैच के दौरान ऋषभ पंत के अंदाज में एक हाथ से बवाल छक्का मारा जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement
Global T20 League: मार्कस स्टोइनिस में आई ऋषभ पंत की आत्मा, एक हाथ से दे मारा बवाल छक्का; देखें VIDE
Global T20 League: मार्कस स्टोइनिस में आई ऋषभ पंत की आत्मा, एक हाथ से दे मारा बवाल छक्का; देखें VIDE (Marcus Stoinis One Handed Six)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jul 30, 2024 • 01:48 PM

Marcus Stoinis One Handed Six: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) ग्लोबल टी20 लीग (Global T20 Canada) में धमाल मचा रहे हैं। वो इस टूर्नामेंट में सरे जैगुआर्स (Surrey Jaguars) टीम की अगुवाई कर रहे हैं और उन्होंने टोरंटो नेशनल्स (Toronto Nationals) के खिलाफ सातवें मुकाबले में तूफानी अंदाज में 37 बॉल पर 57 रनों की पारी खेली। इसी बीच स्टोइनिस ने इंडियन विस्फोटक विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अंदाज में एक हाथ से छक्का भी मारा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
July 30, 2024 • 01:48 PM

स्टोइनिस की तूफानी इनिंग का वीडियो खुद ग्लोबल टी20 लीग के इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मार्कस स्टोइनिस ने सनी नाम के तेज गेंदबाज़ को महज़ एक हाथ का इस्तेमाल करते हुए छक्का मारा। जब वो ये शॉट खेल रहे थे तब उनका दाया हाथ बैट से छूट गया था, लेकिन स्टोइनिस के शॉट में इतनी ताकत थी कि बॉल बेहद आसानी से बॉउंड्री के बाहर पहुंच गई।

Trending

इतना ही नहीं, स्टोइनिस ने एक हाथ से छक्का जड़ने के अलावा तीन और भी गज़ब के छक्के लगाए। उन्होंने ये सभी छक्के मारते हुए अपनी मसल पावर दिखाई और हर बार छक्का मारते हुए गेंद को स्टेडियम के ही बाहर पहुंचा दिया। यही वजह है स्टोइनिस का ये वीडियो क्रिकेट फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by GT20 Canada (@gt20canada)

बॉल से भी मार्कस ने मचाया आतंक

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बैट से हड़कंप मचाने के बाद मार्कस स्टोइनिस ने अपनी बॉलिंग से भी काफी आतंक मचाया। उन्होंने टीम के लिए अपने कोटे के पूरे चार ओवर डाले जिसमें उन्होंने महज़ 19 रन देकर 3 विकेट झटके। ये जान लीजिए कि स्टोइनिस के 4 ओवर में से एक ओवर मेडन ओवर भी था। स्टोइनिस के गज़ब प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया। वहीं उनकी टीम ने ये मैच भी 80 रनों के बड़े अतंर से जीता।

Advertisement

Advertisement