Advertisement

7 दिन का इंतजार गया बेकार, पहली बॉल पर आउट हो गए फवाद आलम, देखें VIDEO

Pak vs Aus Test: कराची टेस्ट के तीसरे दिन Mitchell Starc ने फवाद आलम को अपनी आग उगलती यॉर्कर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

Advertisement
Cricket Image for 7 दिन का इंतजार गया बेकार, पहली बॉल पर आउट हो गए फवाद आलम, देखें VIDEO
Cricket Image for 7 दिन का इंतजार गया बेकार, पहली बॉल पर आउट हो गए फवाद आलम, देखें VIDEO (Watch Mitchell Starc Yorker Sent Back Fawad Alam Back To Pavilion In 2nd Test)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Mar 14, 2022 • 03:51 PM

Pak vs Aus 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कराची में खेला जा रहा है, हालांकि यहां की पिच भी रावलपिंडी की तरह सपाट नज़र आ रही है, जिस वज़ह से तेज गेंदबाज़ों को बिल्कुल भी मदद नहीं मिली है। लेकिन इस सब के बावजूद मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई गन गेंदबाज़ Mitchell Starc ने मेज़बान टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तौड़ कर रख दी है और अपने एक ही ओवर में दो पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। इन सब के बीच स्टार्क ने सात दिनों के इंतजार के बाद बल्लेबाज़ी करने आए Fawad Alam को भी पहली ही बॉल पर पवेलियन की तरफ चलता किया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
March 14, 2022 • 03:51 PM

रावलपिंडी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क बिल्कुल ही फीके नज़र आए थे, उस मैच में स्टार्क ने कुल 31 ओवर डिलीवर किए थे, जिसके बावजूद उन्हें कोई भी विकेट हासिल नहीं हुआ था। कराची की पिच का हाल भी कुछ ऐसा ही था, लेकिन स्टार्क ने रावलपिंडी वाला किस्सा कराची में नहीं दोहराया और अपनी तेज तर्रार गेंदों से पाकिस्तानी टीम के मिडिल ऑर्डर को तहस-नहस करके रख दिया। इसी बीच स्टार्क ने अपनी घातक यॉर्कर से फवाद आलम का भी शिकार किया है और अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Trending

स्टार्क का कहर पाकिस्तान की इनिंग के 26वें ओवर में देखने को मिला। इस ओवर की चौथी बॉल पर स्टार्क ने पहले राउंड दा विकेट बॉल करवाते हुए अज़हर अली को स्लिप पर कैच करवाया। जिसके बाद अगली ही बॉल पर स्टार्क ने बाएं हाथ के बल्लेबाज़ फवाद आलम के पैड पर बॉल मारते हुए उन्हें  LBW आउट किया। बता दें कि पाकिस्तान का यह बल्लेबाज़ सात दिनों के लंबे इंतजार के बाद बल्लेबाज़ी करने उतरा था, हालांकि स्टार्क के सामने वह अपना खाता भी नहीं खोल सका और अपनी पहली ही बॉल पर आउट होकर पवेलियन लौट गया।

बात करें अगर मैच की तो खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान की टीम ने सात विकेटों के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। मिचेल स्टार्क ने अब तक पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है।

यह भी पढ़ेIPL 2022: 5 खिलाड़ी जो RCB को इस साल चैंपियन बना सकते हैं

Advertisement

Advertisement