Advertisement
Advertisement
Advertisement

4,4,4,4: मोहम्मद रिज़वान में आई हैरी ब्रूक्स की आत्मा, 1 ओवर में जड़े 4 चौके; लिया PAK गेंदबाज़ों का बदला

PAK vs ENG 1st Test: मोहम्मद रिज़वान ने इंग्लैंड के गेंदबाज़ विल जैक्स के एक ओवर में 4 चौके लगाए। पाकिस्तानी बल्लेबाज़ ने टेस्ट में टी20 अंदाज में बल्लेबाज़ी की।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat December 03, 2022 • 17:33 PM
Cricket Image for 4,4,4,4: मोहम्मद रिज़वान में आई हैरी ब्रूक्स की आत्मा, 1 ओवर में जड़े 4 चौके; लिया
Cricket Image for 4,4,4,4: मोहम्मद रिज़वान में आई हैरी ब्रूक्स की आत्मा, 1 ओवर में जड़े 4 चौके; लिया (Mohammad Rizwan)
Advertisement

पाकिस्तान इंग्लैंड (PAK vs ENG 1st Test) के बीच रावलपिंडी में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रनों का अंबार लग चुका है। सपाट पिच पर दोनों ही टीमों के बल्लेबाज़ आसानी से रन बनाते नज़र आए हैं। इसी बीच मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) ने 29 रनों की एक छोटी पारी खेली, लेकिन उन्होंने कम रन बनाकर भी फैंस का दिल जीत लिया। दरअसल, अपनी पारी के दौरान रिज़वान ने टेस्ट में टी20 क्रिकेट के अंदाज में रन बनाए और विल जैक्स के ओवर में 4 चौके जड़कर पाकिस्तानी के गेंदबाजों का कुछ हद तक बदला भी ले लिया।

मोहम्मद रिज़वान का रौद्र रूप मेजबानों की पारी के 119वें ओवर में देखने को मिला। रिज़वान अपने इरादे साफ कर चुके थे। ऐसे में उन्होंने विल जैक्स को निशाने पर लेने का फैसला किया। इस दाएं हाथ के गेंदबाज़ की पहली गेंद को रिज़वान ने डिफेंड किया, लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने क्रीज से बाहर निकलकर चौका लगाया। विल जैक्स की तीसरी गेंद पर भी उन्होंने आक्रमक रवैया दिखाया और पुल शॉट खेलकर चौका बटोर लिया।

Trending


रिज़वान तीन गेंदों पर 2 चौके लगा चुके थे, लेकिन शायद उनके मन में कहीं ना कहीं इंग्लिश बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक्स की पारी चल रही थी। उन्होंने इंग्लिश बैटर के अंदाज में ही इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर भी बिना कोई रहम दिखाए लगातार दो स्लॉग स्विप करके चौके लूटे। इस तरफ रिज़वान ने ओवर में 4 चौके मारकर पूरे 16 रन अपने नाम किये।

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

ब्रूक्स ने भी खोल दिया था धागा: रिज़वान से पहले, टेस्ट में टी20 हैरी ब्रूक्स भी दिखा चुके हैं। दरअसल, ब्रूक्स ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ जाहिद महमूद के खिलाफ एक ही ओवर में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 27 रन लूटे थे, वहीं सऊद शकील के ओवर में तो इस इंग्लिश बल्लेबाज़ ने एक के बाद एक लगातार छह चौके लगाकर 24 रन बनाए थे। उन्होंने मैच में 153 रनों की पारी खेली।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement