Advertisement

मियां भाई मैजिक! बेल्स पर 'टोटका' कर लाबुशेन को डराया, फिर NKR ने चटकाया विकेट; देखें VIDEO

गाबा टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज ने माइंड गेम खेलकर मार्नस लाबुशेन को परेशान किया जिसके बाद वो अपना विकेट नीतीश कुमार रेड्डी को दे बैठे।

Advertisement
मियां भाई मैजिक! बेल्स पर 'टोटका' कर लाबुशेन को डराया, फिर NKR ने चटकाया विकेट; देखें VIDEO
मियां भाई मैजिक! बेल्स पर 'टोटका' कर लाबुशेन को डराया, फिर NKR ने चटकाया विकेट; देखें VIDEO (Mohammed Siraj vs Marnus Labuschangne Video)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Dec 15, 2024 • 08:27 AM

Mohammed Siraj vs Marnus Labuschangne Video: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक नई राइवलरी देखने को मिली है जो कि है मोहम्मद सिराज और मार्नस लाबुशेन की राइवलरी। ये दोनों ही खिलाड़ी मौजूदा BGT में कई बार मैदान पर भिड़ चुके हैं और गाबा टेस्ट के दूसरे दिन भी ऐसा ही देखने को मिला। हालांकि यहां मोहम्मद सिराज ने बेल्स पर ऐसा टोटका मारा कि लाबुशेन पूरी तरह परेशान हो गए और अगले ही ओवर में अपना विकेट भी खो बैठे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
December 15, 2024 • 08:27 AM

दरअसल, ये पूरी घटना ऑस्ट्रेलिया की इनिंग के 33वें ओवर में घटी। मार्नस लाबुशेन मैदान पर अंगद की तरह पैर जमा चुके थे, ऐसे में मोहम्मद सिराज ने माइंड गेम खेलकर लाबुशेन को डराने की कोशिश की। यहां सिराज ओवर की दूसरी बॉल डालने के बाद सीधा स्ट्राइकर एंड पर गए और उन्होंने वहां स्टंप्स के ऊपर रखे बेल्स एक दूसरे की जगह से बदल दिये। ये देखकर लाबुशेन परेशान हो गए, ऐसे में उन्होंने भी बेल्स की अदला बदली कर दी।

Trending

कुल मिलाकर लाबुशेन सिराज के माइंड गेम में फंस गए थे। अब बैटर का ध्यान भटक चुका था। वो सिराज के द्वारा बेल्स की अदला बदली करने के बारे में सोच रखा था जिसका अगले ही ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने फायदा उठा लिया। NKR ने अपने ओवर की दूसरी बॉल ऑफ स्टंप्स के बाहर डिलीवर की जिस पर लाबुशेन ड्राइव करने के चक्कर में बैट का ऐज लगा बैठे और फिर स्लिप पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट हो गए। इस तरह टीम इंडिया को बड़ी सफलता मिल गई। यही वजह है ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

ऐसी है दोनों टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

Advertisement

Advertisement