Advertisement

4,6,6: यॉर्कर किंग के साथ हुआ खिलवाड़, नितीश राणा ने 3 गेंदों पर लूटे 16 रन; देखें VIDEO

Nitish Rana vs T Natarajan: नितीश राणा ने केकेआर के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में 26 रनों की पारी खेली है।

Advertisement
Cricket Image for 4,6,6: यॉर्कर किंग के खिलवाड़, नितीश राणा ने 3 गेंदों पर लूटे 16 रन
Cricket Image for 4,6,6: यॉर्कर किंग के खिलवाड़, नितीश राणा ने 3 गेंदों पर लूटे 16 रन (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 14, 2022 • 08:35 PM

Nitish Rana vs T Natarajan: आईपीएल 2022 का 61वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद टीम के स्टार बल्लेबाज़ नितीश राणा ने विस्फोटक अंदाज में अपनी पारी का आगाज किया। इसी बीच उन्होंने सनराइजर्स के स्टार गेंदबाज़ टी नटराजन को भी निशाने पर लिया और उनके ओवर में चौके छक्को की बरसात कर दी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 14, 2022 • 08:35 PM

नितीश राणा ने सनराइजर्स के खिलाफ 16 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली। राणा की पारी छोटी रही लेकिन इस दौरान उन्होंने बेबाक अंदाज में बल्लेबाज़ी की। इसी बीच राणा ने नटराजन के खिलाफ अपना जलवा दिखाते हुए एक ही ओवर में एक चौका और दो छक्के लगा दिये।

Trending

ये घटना केकेआर के पावरप्ले के 5वें ओवर की है। नितीश राणा वेंकटेश अय्यर के आउट होने के बाद मैदान पर उतरे थे, जिसके बाद पहली छह गेंदों पर वह अपना खाता तक नहीं खोल सके। यही वज़ह थी जिस कारण राणा ने नटराजन को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ पहली ही गेंद से ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करनी शुरू कर दी।

नटराजन के ओवर में राणा ने पहली गेंद पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए सीधा शॉट खेला जिस पर बल्लेबाज़ को चौका मिला। ओवर की दूसरी गेंद पर राणा ने हवाई फायर किया और लॉग ऑन की तरफ पूरे छह रन प्राप्त कर लिये। इसके बाद तीसरी गेंद पर नितीश गेंद को मिस कर बैठे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने बल्लेबाज़ी करने के तरीके को नहीं बदला और चौथी गेंद पर एक बार फिर बल्ला घुमाकर छक्का लगा दिया। 

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बता दें कि नटराजन ने इस ओवर से पूरे 18 रन खर्चे, वहीं 6 बॉल पर 0 रन बनाने वाले नितीश राणा ओवर खत्म होने तक 11 गेंद पर 17 रनों पर पहुंच गए थे।

Advertisement

Advertisement