Advertisement
Advertisement
Advertisement

IN-W vs NZ-W 2nd ODI: राधा यादव Rocked! हवा में उड़कर पकड़ा बवाल फ्लाइंग कैच; देखें VIDEO

भारत और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर राधा यादव ने एक बेहद ही करिश्माई कैच पकड़ा।

Advertisement
IN-W vs NZ-W 2nd ODI: राधा यादव Rocked! हवा में उड़कर पकड़ा बवाल फ्लाइंग कैच; देखें VIDEO
IN-W vs NZ-W 2nd ODI: राधा यादव Rocked! हवा में उड़कर पकड़ा बवाल फ्लाइंग कैच; देखें VIDEO (Radha Yadav Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 27, 2024 • 03:58 PM

Radha Yadav Catch: भारत और न्यूजीलैंड (IN-W vs NZ-W ODI) महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार, 27 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया की स्टार ऑलराउंडर राधा यादव (Radha Yadav) ने एक बेहद ही करिश्माई कैच पकड़ा। राधा यादव के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 27, 2024 • 03:58 PM

दरअसल, ये घटना न्यूजीलैंड की इनिंग के 16वें ओवर में देखने को मिली। मेहमान टीम को सुज़ी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की जोड़ी ने गज़ब शुरुआत दिलाई थी और उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाएं 87 रन जोड़ लिये थे। ऐसे में कप्तान कौर ने विकेट चटकाने के लिए दीप्ति शर्मा को बॉल सौंपा। दीप्ति ने भी टीम को निराश नहीं किया और ओवर की तीसरी बॉल पर प्लिमर को अपनी फिरकी में फंसा लिया।

Trending

यहां न्यूजीलैंड की बल्लेबाज़ ने फ्लिक शॉट खेला, लेकिन वो बॉल को ठीक से टाइम नहीं कर पाईं। इसके बाद बॉल मिड विकेट की तरफ गया जहां राधा यादव ने हवा में छलांग लगाकर ड्राइव करते हुए गेंद को लपका। जब राधा ने ये कैच पकड़ा तब एक समय ऐसा लगा मानो वो हवा में उड़ रही हैं। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि जॉर्जिया प्लिमर अपनी टीम के लिए 50 बॉल पर 41 रन बनाकर आउट हुईं।

ऐसी हैं टीमें -

न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, लॉरेन डाउन, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया (डब्ल्यू), हरमनप्रीत कौर (सी), जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा।

Advertisement

Advertisement