Advertisement

ये तो ड्रीम बॉल था... फटी की फटी रह गई स्टोइनिस की आंखें; जडेजा ने किया क्लीन बोल्ड

LSG vs CSK, IPL 2032: रविंद्र जडेजा ने मार्कस स्टोइनिस को मैजिक बॉल डिलीवर करके अपना शिकार बनाया। स्टोइनिस क्लीन बोल्ड होकर आउट हुए।

Advertisement
Cricket Image for ये तो ड्रीम बॉल था... फटी की फटी रह गई स्टोइनिस की आंखें; जडेजा ने किया क्लीन बोल्
Cricket Image for ये तो ड्रीम बॉल था... फटी की फटी रह गई स्टोइनिस की आंखें; जडेजा ने किया क्लीन बोल् (Ravindra Jadeja)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 03, 2023 • 04:45 PM

LSG vs CSK, IPL 2032: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को भौचक्का छोड़ दिया। इस मैच में जडेजा ने एक करिश्माई गेंद फेंकी जिस पर मार्कस स्टोइनिस क्लीन बोल्ड हो गए जिसके बाद उनकी आंखें फटी की फटी रह गई। यह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ आउट होने के बाद समझ नहीं पाया कि कैसे जडेजा की गेंद उन्हें चमका देकर स्टंप से टकराई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 03, 2023 • 04:45 PM

रविंद्र जडेजा ने अपने कोटे के पहले ओवर में ही चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी सफलता दिलवाई। जडेजा ने मार्कस स्टोइनिस को फंसाने के लिए ओवर की पांचवीं गेंद लेग स्टंप पर फेंकी था। यहां मार्कस गेंद को अपने बैट से कनेक्ट करके टहलाना चाहते थे, लेकिन जडेजा की मैजिक गेंद मैदान पर पड़कर बल्लेबाज़ को चमका देकर सीधा ऑफ स्टंप से टकरा गया।

Trending

गेंद को ऐसी हरकत करता देख मार्कस स्टोइनिस हक्के-बक्के रह गए। वह क्लीन बोल्ड हुए थे, लेकिन आउट होने के बाद उन्हें यह यकीन ही नहीं हुआ कि वह आउट हो चुके हैं। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जडेजा की यह गेंद किसी भी गेंदबाज़ के लिए मैजिक बॉल या ड्रीम डिलीवरी से कम नहीं है।

लखनऊ सुपर जायंट्स - मनन वोहरा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान

Also Read: IPL T20 Points Table

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, दीपक चाहर

Advertisement

Advertisement