Advertisement

WATCH: नहीं सुधर रहे Rinku Singh, विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा से मांगने पहुंच गए बैट; हो गए ट्रोल

आईपीएल 2025 में 13 करोड़ की मोटी सैलेरी पाने वाले रिंकू सिंह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद उनके ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। दरअसल, वो वहां रोहित शर्मा से उनका एक बैट मांगने गए थे।

Advertisement
WATCH: नहीं सुधर रहे Rinku Singh, विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा से मांगने पहुंच गए बैट; हो गए ट्
WATCH: नहीं सुधर रहे Rinku Singh, विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा से मांगने पहुंच गए बैट; हो गए ट् (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 03, 2025 • 01:15 PM

भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने होम ग्राउंड यानी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 8 विकेट से रौंदकर सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस मैच के खत्म होने के बाद KKR के स्टार बैटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) सीधा मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए जहां वो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक खास चीज की मांग करते नज़र आए। इसी बीच उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 03, 2025 • 01:15 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, रिंकू सिंह अपने सीनियर रोहित शर्मा का एक बैट लेना चाहते थे जिसके लिए वो हिटमैन के आगे पीछे घूमते दिखे। मुंबई इंडियंस ने इस घटना का एक वीडियो अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है जिसमें रिंकू रोहित के बगल में खड़े उन्हें अपने किटबैग से बैट निकालते हुए देख रहे हैं।

Also Read

इसी बीच तिलक वर्मा उन्हें ट्रोल करते हुए कहते हैं कि रिंकू सिंह के नाम बैट आ रहे हैं, इतने अच्छे बैट हैं, लेकिन वो फिर भी भईया (रोहित शर्मा) से बैट मांग रहे हैं। आपको बता दें कि इसी बीच हार्दिक पांड्या की भी MI के ड्रेसिंग रूम में एंट्री हो जाती है जिन्हें देखकर रिंकू सिंह हड़बड़ा जाते हैं और उन्हें झूठ बोलते हुए कहते हैं, 'मैं यहां ऐसे ही मिलने आया था।' आप नीचे ये पूरा वीडियो देख सकते हो।

गौरतलब है कि MI के ड्रेसिंग रूम में सिर्फ रिंकू सिंह ही नहीं, बल्कि KKR के यंग स्टार बैटर अंगकृष रघुवंशी भी आए थे जिन्हें रोहित ने अपना बैट गिफ्ट किया। हालांकि यहां रिंकू को हिटमैन का बैट मिला या नहीं, ये कुछ साफ नहीं हुआ है। आपको बता दें कि इससे पहले रिंकू सिंह टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली से भी उनका बैट मांगते नज़र आए थे। विराट ने उन्हें अपना बैट गिफ्ट भी किया था, लेकिन रिंकू ने कुछ समय में ही वो बैट तोड़ दिया।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर IPL 2025 में रिंकू सिंह के प्रदर्शन की तो वो सीजन में 3 मैच खेल चुके हैं जिसकी दो पारियों में रिंकू के बैट से 24 बॉल में सिर्फ 29 रन ही निकले हैं। दूसरी तरफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। वो भी मुंबई इंडियंस के लिए 3 मैच खेलने के बाद 20 बॉल का सामना करते हुए सिर्फ 21 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि टूर्नामेंट के आगामी मैचों में इन  दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार होता है या नहीं।

Advertisement

Advertisement