Riyan Parag Viral Video: आईपीएल (IPL 2025) के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) का तीसरा मुकाबला बीते रविवार, 30 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां उन्होंने रियान पराग (Riyan Parag) की कैप्टेंसी में 6 रनों से सीएसके को हराकर शानदार जीत हासिल की। सीएसके के खिलाफ मैच में जिस तरह से रियान ने कैप्टेंसी की उसकी हर कोई तारीफ कर रहा है, लेकिन इसी बीच अब रियान से जुड़ा एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसे देखकर एक बार फिर फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, गुवाहाटी में हुए मुकाबले के बाद वहां के ग्राउंड स्टाफ के लोग रियान पराग के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे जिसके लिए रियान पराग खुद सामने आए और उन्होंने सभी के साथ एक प्यारी सेल्फी क्लिक की। लेकिन इसके बाद वो नज़ारा देखने को मिला जिस वज़ह से अब रियान को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। आपको बाद दें कि यहां रियान ने फोटों क्लिक करने के बाद ग्राउंड स्टाफ के जिस व्यक्ति के फोन से फोटो खींची थी उसे हवा में उड़ाकर उनकी तरफ फेंक दिया। रियान की यही हरकत फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई जिसके लिए अब उनकी सोशल मीडिया पर फैंस क्लास लगा रहे है।
ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS Dream11 Prediction, IPL 2025: ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
Riyan parag you have to learn many things as a player also pic.twitter.com/uKDj96lmw3
— SmithianEra (@NivedhM38443) March 31, 2025