Advertisement
Advertisement
Advertisement

4,6,6,6,4: शाहरुख-करन ने किया Rocked... युजवेंद्र चहल हुए Shocked; ओवर में ठोके 28 रन

शाहरुख खान और सैम करन ने युजवेंद्र चहल के चौथे ओवर में रनों का अंबार लगा दिया। इस ओवर से इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर अपनी टीम के लिए 28 रन बटोरे।

Advertisement
4,6,6,6,4: शाहरुख-करन ने किया Rocked... युजवेंद्र चहल हुए Shocked; ओवर में ठोके 28 रन
4,6,6,6,4: शाहरुख-करन ने किया Rocked... युजवेंद्र चहल हुए Shocked; ओवर में ठोके 28 रन (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 19, 2023 • 09:48 PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 187 रन बनाए। पंजाब किंग्स के लिए धर्मशाला के मैदान पर सैम करन (49*) जितेश शर्मा (44) और शाहरुख खान (41*) ने शानदार पारी खेली। इसी बीच शाहरुख और सैम करन ने विपक्षी टीम के फिरकी गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल के ओवर में जमकर चौके-छक्के बरसाए। शाहरुख और करन ने मिलकर चहल के आखिरी ओवर से पूरे 28 रन बटोरे।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 19, 2023 • 09:48 PM

धर्मशाला के मैदान पर युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए। अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को अपने इशारों पर नचाने वाले चहल ने यहां 40 रन लुटाए। सैम करन और शाहरुख का बल्ला उनके खिलाफ जमकर बोला। 19वें ओवर में पहले शाहरुख ने युजी की दो गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने चौका और छ्क्का ठोका। इसके बाद वह सिंगल लेकर नॉन स्ट्राइकर पर आ गए और फिर सैम करन ने अपना बल्ला घुमाया।

Trending

सैम करन ने युजवेंद्र चहल की फिरकी गेंदों पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन शॉट लगाए। इस ओवर की चौथी और पांचवीं बॉल पर करन ने दो छक्के ठोके और फिर आखिरी गेंद पर मिड विकेट की तरफ चौका लगा दिया। चहल शाहरुख और करन की जोड़ी के सामने बेबस नज़र आए और इस ओवर से पूरे 28 रन खर्च कर बैठे।

बता दें कि सिर्फ युजवेंद्र चहल ने ही नहीं, बल्कि नवदीप सैनी और संदीप शर्मा भी मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए। संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 46 रन खर्चे, वहीं नवदीप सैनी ने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट झटके। एक-एक विकेट ट्रेंट बोल्ट और एडम जाम्पा ने भी हासिल किया। यहां से अब यह मैच जीतने के लिए राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में 188 रन बनाने होंगे।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, एडम ज़म्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कागिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह। 

इम्पैक्टर प्लेयर के तौर पर विकल्प

राजस्थान रॉयल्स के विकल्प: ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप सेन, मुरुगन अश्विन

Also Read: IPL T20 Points Table

पंजाब किंग्स के विकल्प: नाथन एलिस, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, मोहित राठी, मैथ्यू शॉर्ट 

Advertisement

Advertisement