Advertisement

काला चश्मा पहनकर बैटिंग करने आए Shreyas Iyer, खेली 7 बॉल और बनाए 0 रन; देखें VIDEO

श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी के मुकाबले में काला चश्मा पहनकर बैटिंग करने आए और सिर्फ 7 बॉल खेलकर जीरो रन के स्कोर पर आउट हो गए।

Advertisement
काला चश्मा पहनकर बैटिंग करने आए Shreyas Iyer, खेली 7 बॉल और बनाए 0 रन; देखें VIDEO
काला चश्मा पहनकर बैटिंग करने आए Shreyas Iyer, खेली 7 बॉल और बनाए 0 रन; देखें VIDEO (Shreyas Iyer)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 13, 2024 • 12:23 PM

दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) का तीसरा मुकाबला India A और India D के बीच अनंतपुर के रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मुकाबले के दूसरे दिन काला चश्मा पहनकर मैदान पर बैटिंग करने आए। श्रेयस को देखकर ऐसा लग रहा था मानो वो आज अपनी बैटिंग से तबाही मचा देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और वो बिना खाता खोले ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 13, 2024 • 12:23 PM

श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में India D की अगुवाई कर रहे हैं और तीसरे मैच के दूसरे दिन पहले ही ओवर में उनकी टीम को झटका लगा। अर्थव टायडे 4 रन बनाकर आउट हुए थे जिसके बाद मैदान पर श्रेयस आए। India D के कैप्टन ने आंखों पर काला चश्मा लगाकर किसी हीरो की तरह एंट्री ली थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि आज उनके बैट से एक करिश्माई पारी देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा हो ना सका।

Trending

वो अपना काला चश्मा पहनकर सिर्फ 7 बॉल ही झेल सके। इस दौरान श्रेयस एक भी रन नहीं बना पाए। उन्हें ये सभी बॉल एक ही बॉलर खलील अहमद ने डाली और इसी बीच उनकी सातवी बॉल श्रेयस के लिए काल बन गई। श्रेयस ने यहां बॉल को मिस जज किया जिसके बाद वो सीधा मिड ऑन पर खड़े फील्डर अकीब खान के हाथों में गई। यही वजह है अब सोशल मीडिया पर श्रेयस की काफी खिंचाई हो रही है। फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

गौरतलब है कि इससे पहले दलीप ट्रॉफी के राउंड वन में भी श्रेयस टीम की पहली इनिंग में फ्लॉप रहे थे। वो India C के खिलाफ 16 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन इसके वापसी करते हुए उन्होंने दूसरी इनिंग में 44 बॉल पर 54 रनों की तूफानी पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को इस मैच में 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में ये साफ है कि अब श्रेयस को अपनी बैटिंग से और ज्यादा कोशिश करनी होगी। अगर वो दलीप ट्रॉफी में रन बनाते हैं तभी उनकी इंडियन टेस्ट टीम में भी वापसी हो पाएगी। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना गया है।

Advertisement

Advertisement