Advertisement

VIDEO: 'अब आलिया डिसाइड करेगी कि कौन बेस्ट हैं' आलिया ने बताया फेवरेट प्लेयर का नाम तो भड़क गए फैंस

विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारतीय टीम के दो स्टार बल्लेबाज़ जो अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन इस बार इन खिलाड़ियों के कारण बॉलीवुड अदाकार आलिया भट्ट सुर्खियों में हैं।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: 'अब आलिया डिसाइड करेगी कि कौन बेस्ट हैं' आलिया ने बताया फेवरेट प्लेयर का ना
Cricket Image for VIDEO: 'अब आलिया डिसाइड करेगी कि कौन बेस्ट हैं' आलिया ने बताया फेवरेट प्लेयर का ना (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 26, 2022 • 02:42 PM

विराट कोहली और रोहित शर्मा, भारतीय टीम के दो स्टार बल्लेबाज़ जो अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन इस बार इन खिलाड़ियों के कारण बॉलीवुड अदाकार आलिया भट्ट सुर्खियों में हैं और सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का भी सामना कर रही हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 26, 2022 • 02:42 PM

दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट सिनेमा यारी नाम के यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दे रही थी, तभी उनसे पूछा गया कि आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है रोहित या विराट? इस सवाल का जवाब देते हुए आलिया भट्ट ने काफी स्मार्टनेस दिखाई और कहा 'कंरट(वर्तमान) में रोहित शर्मा, लेकिन विराट कोहली ऑल टाइम(हमेशा)। 

Trending

अब सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट के इस जवाब का वीडियो वायरल हो रहा है और विराट-रोहित के फैंस लगातार ही उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने आलिया के जवाब पर इमोजी शेयर करते हुए लिखा है कि 'ये शब दोगलापन है।' वहीं एक यूजर ने सवाल करते हुए कहा कि 'क्या अब आलिया भट्ट् फैसला करेंगी कि कौन बेस्ट है?' इन सब के बीच कुछ ने उन्हें क्रिकेट विशेषज्ञ बता दिया है तो कोई कह रहा है कि 'मुझे यकीन है आलिया को क्रिकेट के बारे में कुछ पता नहीं होगा।' आप नीचे कुछ कमेंट देख सकते हैं।

इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि अगर आप विराट और रोहित के रूप में सुबह उठे तो क्या करोगे। तब आलिया ने कहा अगर मैं विराट के रूप जागती हूं तो मैं ब्रेक लेना चाहूंगी, क्योंकि वो काफी हार्ड वर्क कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अगर मैं रोहित के रूप में उठी तो मैं बिल्कुल भी ब्रेक नहीं लूंगी क्योंकि वो अभी भारतीय टीम के कप्तान बने हैं। जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में 25 फरवरी को आलिया की नई मूवी गंगुबाई काठियावाड़ी रिलिज़ हुई है।

Advertisement

Advertisement