Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोना भरत पर भड़के विराट, आंखों से बरसाए अंगारें; देखें VIDEO

विराट कोहली चौथे दिन के खेल के दौरान केएस भरत से नाराज दिखे। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 12, 2023 • 11:03 AM
Cricket Image for कोना भरत पर भड़के विराट, आंखों से बरसाए अंगारें; देखें VIDEO
Cricket Image for कोना भरत पर भड़के विराट, आंखों से बरसाए अंगारें; देखें VIDEO (Virat Kohli)
Advertisement

विराट कोहली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले के चौथे दिन के खेल के दौरान केएस भरत से काफी नाराज नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस घटना के दौरान जब विराट ने भरत को रन लेने के लिए कॉल किया तब भरत ने ऐसा करने से मना कर दिया। इसी बीच विराट के लिए थोड़ी मुश्किलें बढ़ गई और वो लगभग आउट होने से बचे।

यह घटना मेजबानों की पारी के 109वें ओवर में घटी। विराट गेंद टहलाकर एक रन बटोरना चाहते थे। उन्होंने नॉन स्ट्राइकर पर खड़े भरत को कॉल करके एक रन लेने को कहा। इस दौरान जहां एक तरफ विराट दौड़कर आधी पिच तक पहुंच गए वहीं दूसरी तरफ केएस भरत ने कुछ कदम आगे लेकर फिर विराट को वापस भेज दिया। साथी खिलाड़ी की इस हरकत से विराट नाराज हुए। क्रीज पर पहुंचकर उन्होंने नाराजगी से भरत की तरफ देखा, विराट का रिएक्शन उनकी नाराजगी दर्शा रहा था।

Trending


बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट में अब तक रनों का लगा है। ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरून ग्रीन (114) की शतकीय पारियों के दम पर अपनी पहली इनिंग में 480 रन बनाएं हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम 4 विकेट के नुकसान पर 332 रन स्कोरबोर्ड पर टांग चुकी है। भारतीय टीम से शुभमन गिल शतक ठोक चुके हैं और अब विराट कोहली के पास भी ऐसा करने का मौका है। विराट 71 रनों पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रफ्तार का सौदागर उमेश यादव, नाथन लियोन के सिर पर छोड़ा लाल निशान; देखें VIDEO

गौरतलब है कि इस सीरीज में केएस भरत को ऋषभ पंत की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट क्रिकेट में ईशान किशन से ज्यादा भरत पर भरोसा किया है, लेकिन पूरी सीरीज में भरत बैट से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में अगर वह अहमदाबाद टेस्ट में अच्छी पारी नहीं खेल पाते तो ऐसे में उनकी जगह किसी ओर विकेटकीपर बैटर को टीम में शामिल किया जा सकता है। ईशान किशन भी मौके का इंतजार कर रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement