Advertisement

WATCH ईरानी ट्रॉफी में अंपायर ने हैरत में डालकर लिया ऐसा फैसला, बल्लेबाज और फील्डर भी हुए हैरान

15 फरवरी। अक्षय कारनेवर (102) के पहले शतक और अक्षय वाडकर (73) के अर्धशतक की मदद से रणजी चैम्पियन विदर्भ ने शेष भारत एकादश के खिलाफ जारी ईरानी कप के तीसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 425 रन का

Advertisement
WATCH ईरानी ट्रॉफी में अंपायर ने हैरत में डालकर लिया ऐसा फैसला, बल्लेबाज और फील्डर भी हुए हैरान Imag
WATCH ईरानी ट्रॉफी में अंपायर ने हैरत में डालकर लिया ऐसा फैसला, बल्लेबाज और फील्डर भी हुए हैरान Imag (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 15, 2019 • 12:31 PM

15 फरवरी। अक्षय कारनेवर (102) के पहले शतक और अक्षय वाडकर (73) के अर्धशतक की मदद से रणजी चैम्पियन विदर्भ ने शेष भारत एकादश के खिलाफ जारी ईरानी कप के तीसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 425 रन का स्कोर बना लिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 15, 2019 • 12:31 PM

विदर्भ क्रिकेट संघ मैदान पर जारी इस मैच में शेष भारत एकादश ने अपनी पहली पारी में 330 रन बनाए थे और इस तरह विदर्भ को पहली पारी के आधार पर 95 रन की बढ़त हासिल हुई थी।

Trending

उसके बाद शेष भारत ने अपनी दूसरी पारी में ये खबर लिखे जाने तक चौथे दिन लंच तक 2 विकेट पर 212 रन बना लिए हैं। शेष भारत के तरफ से एक बार फिर हनुमा विहारी कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और 101 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं कप्तान रहाणे 74 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

इसके अलावा इस मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। हुआ ये कि विदर्भ के कप्तान फैज फजल केवल 27 रन की बना सके लेकिन जिस अंदाज में वो आउट हुए वो चौंकाने वाला रहा।

हुआ ये कि जब विदर्भ की टीम पहली पारी में बल्लेबाजी कर रही थी तो फैज फजल 27 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मैच के दूसरे दिन 21वें ओवर में कृष्णप्पा गौतम की फिरकी से उलझ गए और गेंद को खेलने की कोशिश नहीं की। जिसके कारण गेंद विकेटकीपर इशान किशन के दस्ताने में पहुंच गई।

इसके बाद जैसे ही इशान किशन ने गेंद को पकड़ा वैसे ही उन्होंने जोरदार अपील की। हालांकि कुछ समय तक अंपायर ने कोई फैसला नहीं किया और जब सभी फील्डरों ने अपील करना बंद कर दिया तो अंपायर ने झट से आउट का फैसला कर दिया।

फैज फजल अंपायर के इस तरह से फैसले देने से खफा हो गए और काफी देर तक अपने क्रिज पर खड़े होकर एक टक अंपायर को निहारते रहे। लेकिन फैज फजल को अंपायर का फैसला मानना पड़ा और पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी।

देखिए► 

Advertisement

Advertisement