Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की बेरोजगारी जल्द होगी दूर, सिर्फ इस मामले पर अटका है पेच

सिडनी, 15 जुलाई (CRICKETNMORE)| पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की बीच जारी मतभेद के खत्म होने की संभावन नजर आने लगी है। दो दिनों तक सीए और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स संघ (एसीए) के बीच

Advertisement
Week-long talks between CA and ACA raise hopes of pay-dispute resolution
Week-long talks between CA and ACA raise hopes of pay-dispute resolution ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 15, 2017 • 06:05 PM

सिडनी, 15 जुलाई (CRICKETNMORE)| पिछले कुछ महीनों से ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ियों और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) की बीच जारी मतभेद के खत्म होने की संभावन नजर आने लगी है। दो दिनों तक सीए और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स संघ (एसीए) के बीच चर्चा के दौर में ऐसी उम्मीद जगी है, हालांकि मैमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग को लेकर पेंच अभी भी फंसा हुआ है। इस विवाद के कारण ऑस्ट्रेलिया के 230 से ज्यादा क्रिकेट खिलाड़ी पिछले दो सप्ताह से बेरोजगार हैं। खिलाड़ी और सीए का पिछला करार इसी साल 30 जून को खत्म हो गया था। इसके बाद नए करार को लेकर सहमति नहीं बनी है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 15, 2017 • 06:05 PM

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, सीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड और उनके एसीए के साथी एलिस्टर निकोलसन ने मंगलवार को काफी लंबी चर्चा की। इन दोनों की चर्चा पहले के मुकाबले व्यावहारिक रही। आय को साझा करने के दो दशक पुराने ढांचे को खत्म करने के बजाए, ऐसा माना जा रहा है कि इस चर्चा में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आने वाली लागत को पलटने के साथ ही खिलाड़ी अपनी आय में भागिदारी के प्रतिशत को कम करने को राजी हो गए हैं, जो बोर्ड के हिसाब से भी ठीक है। 

Trending

वहीं सीए की क्रिकेट को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए निवेश करने के लिए खिलाड़ियों की आय को कम करने की बात पर भी फैसला लगभग हो चुका है। 

दोनों के बीच बातचीत में सुधार ने इस आय विवाद में बदलाव ला दिया है। लेकिन दोनों पार्टियों के पास समय कम है। इन दोनों को समय व्यर्थ न करते हुए जल्द ही एक आम सहमति बनानी होगी।

सीए और खिलाड़ियों के बीच विवाद बोर्ड की आय में हिस्सेदारी को लेकर था। खिलाड़ियों का कहना था कि बोर्ड उन्हें आय का एक तय हिस्सा दे जबकि सीए का कहना है कि ऐसा करने से उसके पास जमीनी स्तर पर खेल के विकास के लिए पैसा नहीं बचेगा। 

अफगानिस्तान के इस बल्लेबाज ने T20 में जड़ा दोहरा शतक, गेल,डी विलियर्स जैसे दिग्गजों को पछाड़ा

Advertisement

TAGS
Advertisement