Advertisement
Advertisement
Advertisement

'कौन बनेगा करोड़पति' में पूछा गया 12 लाख 50 हजार का ये सवाल? Cricket Lovers के लिए भी जवाब देना मुश्किल

KBC में क्रिकेट से संबंधित 12 लाख 50 हजार का एक ऐसा सवाल पूछा गया जिसका जवाब क्रिकेट लवर्स भी शायद ही दे सकें।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat September 06, 2023 • 12:28 PM
'कौन बनेगा करोड़पति' में पूछा गया 12,50,000 लाख का ये सवाल? Cricket Lovers के लिए भी जवाब देना मुश्क
'कौन बनेगा करोड़पति' में पूछा गया 12,50,000 लाख का ये सवाल? Cricket Lovers के लिए भी जवाब देना मुश्क (Image Source: Google)
Advertisement

'कौन बनेगा करोड़पति' एक ऐसा कार्यक्रम जिसे आपने एक ने एक बार तो जरूर देखा होगा। बीते समय में KBC में क्रिकेट से रिलेटिड कई सवाल पूछे गए हैं, ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, इस बार KBC के होस्ट अमिताभ बच्चन ने एक कंटेस्टेंट से 12 लाख 50 हजार का क्रिकेट से जुड़ा एक ऐसा सवाल किया जिसका जवाब क्रिकेट लवर्स के लिए भी दे पाना आसान नहीं होगा।

अमिभाब बच्चन ने कंटेस्टेंट के सामने सवाल रखते हुए पूछा कि इसमें से किस क्रिकेटर के पास इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं है? ऑप्शन ए- अनिल कुंबले, बी- रविचंद्रन अश्विन, सी- क्रिस श्रीकांत, या ऑप्शन डी- राहुल द्रविड़। अगर आप भी यह सवाल सुनकर थोड़ा कंफ्यूज हो गए हैं तो आपको बता दें कि इस 12 लाख 50 हजार के सवाल का सही जवाब ऑप्शन डी राहुल द्रविड़ है।

Trending


जी हां, राहुल द्रविड़ के पास इंजीनियरिंग की डिग्री नहीं है, लेकिन अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन और क्रिस श्रीकांत उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो भारतीय क्रिकेटर होने के साथ-साथ इंजीनियरिंग की डिग्री भी रखते हैं। बता दें कि हाल ही में केबीसी में रिंकू सिंह से संबंधित भी एक सवाल पूछा गया था जिसका सही जवाब देने पर 6.40 लाख रुपये की राशि मिलनी थी। यह सवाल था कि आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के किस बल्लेबाज ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए थे।

Also Read: Live Score

इसके अलावा 25 लाख का सवाल करते हुए अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा कि वो कौन पहला भारतीय क्रिकेटर है जिसने टेस्ट क्रिकेट में पिता और पुत्र दोनों का ही विकेट चटकाया? इसका जवाब था रविचंद्रन अश्विन। बीते समय में आईपीएल और इंटरनेशनल क्रिकेट से जुड़े कई सवाल KBC में देखने को मिले हैं, ऐसे में क्रिकेट फैंस यही उम्मीद करेंगे कि इस कार्यक्रम में आगे भी ऐसा ही देखने को मिले।


Cricket Scorecard

Advertisement