West Indies vs India 2nd Test, Dream 11 Team
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला क्वींस पार्क, ओवल में गुरुवार (20 जुलाई) से खेला जाएगा। भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है, ऐसे में अब उनकी निगाहें मेजबान टीम को घर पर क्लीन स्विप करने पर टिकी होंगी। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज यह मुकाबला जीतकर टेस्ट सीरीज को 1-1 की बराबरी पर रोकना चाहेगी।
इस मुकाबले में आप भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन पर दांव खेल सकते हैं। अश्विन एक अनुभवी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 93 टेस्ट मुकाबले खेलकर कुल 486 विकेट और 3129 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। इस टीम के खिलाफ अश्विन ने 12 मैचों में 72 विकेट झटके हैं। पिछले मुकाबले में भी अश्विन ने 12 विकेट चटकाए थे। ऐसे में वह कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर आप रविंद्र जडेजा या यशस्वी जायसवाल को चुन सकते हैं।