Advertisement

हार्दिक पांड्या ये बड़ी गलती ना करते, तो शायद टीम इंडिया ना हारती

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या आलोचनाओं के घेरे में हैं। उन्होंने दूसरे टी-20 में एक ऐसा फैसला किया जो हार और जीत का फर्क बन गया।

Advertisement
हार्दिक पांड्या ये बड़ी गलती ना करते, तो शायद टीम इंडिया ना हारती
हार्दिक पांड्या ये बड़ी गलती ना करते, तो शायद टीम इंडिया ना हारती (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 07, 2023 • 11:18 AM

वेस्टइंटीज ने रविवार (6 अगस्त) को गुयाना में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है और अब भारत को सीरीज जीतने के लिए बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे। इस मैच में एक समय भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली थी लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या ने एक ऐसी नादानी कर दी जिसने भारतीय टीम को हार का कड़वा घूंट पीने पर मज़बूर कर दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 07, 2023 • 11:18 AM

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 152 रन बनाए थे और वेस्टइंडीज को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया। पहले ही ओवर में दो विकेट गंवाने के बाद वेस्टइंडीज ने मैच में वापसी कर ली और 18.5 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। हालांकि, वेस्टइंडीज की पारी के 16वें ओवर में 3 विकेट गिर गए और भारतीय़ टीम ने युजवेंद्र चहल की बदौलत मैच में वापसी कर ली थी।

Trending

चहल के इस ओवर में रोमारियो शेफर्ड रनआउट हुए जबकि जेसन होल्डर और शिमरोन हेटमायर चहल का शिकार बने। इस ओवर में तीन विकेट गिरने से भारत मैच में वापसी कर चुका था और इस ओवर के बाद भी चहल का एक ओवर बचा हुआ था ऐसे में कमेंटेटर्स से लेकर क्रिकेट फैंस भी यही उम्मीद कर रहे थे कि पांड्या चहल से 18वां या तो 19वां ओवर करवाएंगे, लेकिन जब चहल को 18वां और 19वां ओवर भी नहीं मिला तो ये नजारा देखकर हर कोई हैरान था।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

अगर चहल 18वां या 19वां ओवर करते तो शायद वो बचे हुए दो विकेट भी चटका देते क्योंकि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ काफी संघर्ष कर रहे थे और चहल से पूरे ओवर ना करवाना एक बहुत बड़ा ब्लंडर था जिसका खामियाजा भारत को हार के रूप में भुगतना पड़ा। हार्दिक पांड्या की इस गलती के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है और दिग्गज भी उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement