Advertisement
Advertisement
Advertisement

PAK vs ZIM: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे के बीच टी-20 मैच के दौरान इस दिग्गज ने अचानक की संन्यास की घोषणा

Pakistan vs Zimbabwe T20I: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबुरा (Elton Chigumbura )ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (7 नवंबर) को पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma November 07, 2020 • 17:47 PM
 Zimbabwe's Elton Chigumbura to retire from international cricket
Zimbabwe's Elton Chigumbura to retire from international cricket (Image Credit: Twitter)
Advertisement

Pakistan vs Zimbabwe T20I: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर एल्टन चिगुंबुरा (Elton Chigumbura )ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (7 नवंबर) को पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान उन्होंने उन्होंने संन्यास का ऐलान किया। पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। 

34 साल के चिगुंबुरा ने अपने इंटरनेशनल करियर के जौरान 2014 से 2106 तक जिम्बाब्वे की लिमिटेड ओवर टीम की भी कप्तानी की थी। चिगुंबुरा ने लगातार चोटिल रहने के कारण और टीम में युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बनाने के चलते संन्यास का फैसला किया है।  

Trending


चिगुंबुरा ने 18 साल की उम्र में 20 अप्रैल 2004 को श्रीलंका के खिलाफ हरारे में खेल गए वनडे से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 213 वनडे, 14 टेस्ट मैच और 54 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले। 

चिगुंबुरा जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 281 इंटरनेशनल मैच 5761 रन बनाने के साथ-साथ 138 विकेट भी हासिल किए। उनके नाम तीनों फॉर्मेट को मिलाकर दो शतक और 26 अर्धशतक दर्ज हैं।
 


Cricket Scorecard

Advertisement