Advertisement
Advertisement
Advertisement

किसी भी तरह की जवाबदेही के लिए तैयार-विन्सेंट

वेलिंगटन, 23 मई (हि.स.)। इंग्लैंड में दो काउंटी मैचों में फिक्सिंग के आरोपी न्यूजीलैंड के क्रिकेटर लू विन्सेंट ने कहा कि वह अपने कार्यों के लिए जवाबदेही के लिए तैयार हैं और कड़ी सजा से बचने के लिए उन्होंने कोई

Advertisement
()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 10, 2015 • 12:05 AM

वेलिंगटन, 23 मई (हि.स.)। इंग्लैंड में दो काउंटी मैचों में फिक्सिंग के आरोपी न्यूजीलैंड के क्रिकेटर लू विन्सेंट ने कहा कि वह अपने कार्यों के लिए जवाबदेही के लिए तैयार हैं और कड़ी सजा से बचने के लिए उन्होंने कोई दया याचिका नहीं दी है। अपने वकील क्रिस मौरिस के जरिये जारी बयान में विन्सेंट ने कहा कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के 14 आरोप लगाए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 10, 2015 • 12:05 AM

विन्सेंट के वकील ने कहा, लू विन्सेंट पुष्टि करता है कि कल रात उसे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से आरोपों की जानकारी मिली। उन्होंने कहा, वह साथ ही पुष्टि करता है कि यह आरोप उनके द्वारा अधिकारियों को किए गए खुलासे के बाद लगाए गए हैं और वह अतीत में अपने काम के प्रति जवाबदेह है।

Trending

बयान में कहा गया, यह गलत है कि उन्होंने दया याचिका दी है। दुर्भाग्य से यह गलत सुझाव दिया जा रहा है। विन्सेंट और ससेक्स के उनके पूर्व साथी आरिफ पर ईसीबी ने 2011 में एक काउंटी मैच का नतीजा फिक्स करने का आरोप लगाया है। विन्सेंट पहले ही फिक्सिंग की बात स्वीकार कर चुके हैं और आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी एवं सुरक्षा इकाई उनकी जांच कर रही है। उन पर अगस्त 2011 में ईसीबी के अंतर्गत खेले गए दो काउंटी मैचों के संबंध में 14 आरोप लगाए गए हैं। यह मैच ससेक्स और लंकाशर के बीच एक टी20 मैच तथा ससेक्स और केंट के बी 40 ओवर का मैच है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप

Advertisement

TAGS
Advertisement