Advertisement
Advertisement
Advertisement

बड़ी और बेहतर चीजें कर रही इंतजार-एंडरसन

  मुंबई, 27 मी (हि.स.)। मुंबई इंडियंस को आईपीएल सात के प्लेआफ में असंभव प्रवेश दिलाने वाले न्यूजीलैंड के धक्कड़ बल्लेबाज कोरी एंडरसन की भूख अभी खत्म नहीं हुई है और उन्हें उम्मीद है कि नाकआउट चरण में गत चैम्पियन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 10, 2015 • 00:05 AM
()
Advertisement

 

मुंबई, 27 मी (हि.स.)। मुंबई इंडियंस को आईपीएल सात के प्लेआफ में असंभव प्रवेश दिलाने वाले न्यूजीलैंड के धक्कड़ बल्लेबाज कोरी एंडरसन की भूख अभी खत्म नहीं हुई है और उन्हें उम्मीद है कि नाकआउट चरण में गत चैम्पियन के लिये बड़ी और बेहतर चीजें इंतजार कर रही हैं। न्यूजीलैंड के इस बल्लेबाज ने 44 गेंद में 95 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को प्लेआफ में जगह दिलायी। राजस्थान रायल्स के खिलाफ मुंबई ने 190 रन का लक्ष्य महज 14.4 ओवर में हासिल कर क्वालीफाई किया है।

Trending


एंडरसन ने कहा कि मैं अभी तक पूरी तरह से अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हूं, और उम्मीद करता हूं कि यह बड़ी और बेहतर चीजों की शुरूआत है। उन्होंने कहा कि जब हम टूर्नामेंट में थोड़े पीछे थे, तब भी दर्शकों द्वारा हमारा समर्थन करना शानदार अहसास है। उम्मीद है कि हम उन्हें चीयर करने का और मौका देंगे।

इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की टीम एलिमिनेटर में दो बार की विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी जो बुधवार को यहां खेला जायेगा। एंडरसन ने आईपीएल की अधिकारिक वेबसाइट से कहा कि यह हमारे लिये बिलकुल परफेक्ट होगा। हम घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS
Advertisement
Advertisement