1st Test: मार्को यानसेन ने किया श्रेयस अय्यर का शिकार, इस तरह बल्लेबाज को किया बोल्ड, देखें Video
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को क्लीन बोल्ड करते हुए भारत को करार झटका दे दिया।
दूसरी पारी में 18वां ओवर करने आये लंबे कद के यानसेन ने पांचवी गेंद श्रेयस को फुल…
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दूसरी पारी में मार्को यानसेन (Marco Jansen) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को क्लीन बोल्ड करते हुए भारत को करार झटका दे दिया।
दूसरी पारी में 18वां ओवर करने आये लंबे कद के यानसेन ने पांचवी गेंद श्रेयस को फुल डाली जो एंगल बनाते हुए अंदर की ओर आयी। अय्यर ने इसको सीधी लाइन में खेलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके। गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए स्टंप से जा टकराई। श्रेयस ने दूसरी पारी में 12 गेंद में एक चौके की मदद से 6 रन बनाये। वहीं पहली पारी में वो 31(50) रन बनाकर कागिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए थे।
#ShreyasIyer Conditional Player. He have a no place outside of India. Even in India a selected stadium will support his batting Skills.
— CricKaran (@Crickaran) December 28, 2023
Shreyas iyer#INDvSA pic.twitter.com/r2I4WuOmCJ
भारत पहली पारी में 67.4 ओवर में 245 और साउथ अफ्रीका पहली पारी में 108.4 ओवर में 408 रन पर ऑलआउट हो गया था। टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग के कारण बल्लेबाजी करने के लिए नहीं आ सके।