अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के चौथे दिन श्रीलंका 89.3 ओवर में 326 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। इस वजह से इंग्लैंड को 205 रन का लक्ष्य मिला।
श्रीलंका की तरफ से दूसरी पारी में कामिंदु मेंडिस ने 113(185),दिनेश चंदीमल ने 79(119), एंजेलो मैथ्यूज ने 65(145) और दिमुथ करुणारत्ने ने 27(32) रनों की पारियां खेली। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और मैथ्यू पॉट्स ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपने नाम किये। गस एटकिंसन को 2 विकेट मिले। एक-एक विकेट मार्क वुड और जो रुट को मिला।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम पहली पारी में 74 ओवर में 236 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 74(84), डेब्यूटेंट मिलन रथनायके 72(135) रन की अर्धशतकीय पारिया खेली। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने चटकाए।
इंग्लैंड पहली पारी में 85.3 ओवर में 358 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने 111(148), हैरी ब्रूक ने 56(73) और जो रूट ने 42(57) रन की पारियां खेली। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट असिथा फर्नांडो ने अपने नाम किये।