तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका भारत की शानदार स्पिन गेंदबाजी के आगे 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 240 रन ही बना पायी। आर.प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
कामिंडु मेंडिस ने 40(44) अविष्का फर्नांडो ने 40(62), दुनिथ वेल्लालागे ने 39(35), कुसल मेंडिस ने 30(42) और कप्तान चरित असलंका ने 25(42) रनों की पारियां खेली। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट वॉशिंगटन सुंदर ने अपने नाम किये। कुलदीप यादव 2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।