2nd T20I: आर्यन और कप्तान वसीम ने जड़े अर्धशतक, यूएई ने दिया अफगानिस्तान को 167 रन का लक्ष्य
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में आर्यन लाकड़ा (Aryan Lakra) और कप्तान मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर बनाया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा…
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में आर्यन लाकड़ा (Aryan Lakra) और कप्तान मुहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर बनाया।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन आर्यन ने बनाये। उन्होंने 47 गेंद में 3 चौको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
कप्तान वसीम ने 32 गेंद में 4 चौको और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आर्यन और वसीम ने पहले विकेट के लिए 72(51) रन जोड़े। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट अज़मतुल्लाह उमरज़ई और कैस अहमद को मिले। मोहम्मद नबी और फजलहक फारूकी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
संयुक्त अरब अमीरात की प्लेइंग इलेवन: मुहम्मद वसीम (कप्तान), आर्यन लाकड़ा, वृत्य अरविंद, बासिल हमीद, तनिष सूरी (विकेटकीपर), ध्रुव पराशर, अली नसीर, अयान अफजल खान, आकिफ राजा, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम ज़दरान (कप्तान), अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, कैस अहमद, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।