कोडी यूसुफ ने बनाया बड़ा अनचाहा रिकॉर्ड,वनडे डेब्यू पर साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कोडी यूसुफ ने रविवार (7 सितंबर) को साउथेम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डेब्यू मैच खेल रहे यूसुफ ने 10 मैच में बिना कोई विकेट लिए 80 रन दिए।
यूसुफ साउथ अफ्रीका…
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कोडी यूसुफ ने रविवार (7 सितंबर) को साउथेम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। डेब्यू मैच खेल रहे यूसुफ ने 10 मैच में बिना कोई विकेट लिए 80 रन दिए।
यूसुफ साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू मैच में सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह अनचाहा रिकॉर्ड डुआने ओलिवियर के नाम था, जिन्होंने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 73 रन दिए थे।
यूसुफ के अलावा नांद्रे बर्गर ने अपने कोटे के दस ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 95 रन दिए। जो साउथ अफ्रीका के लिए पुरुष वनडे में किसी गेंदबाज़ द्वारा दिए संयुक्त दूसरा सबसे अधिक रन है, उनसे आगे केवल डेल स्टेन हैं, जिन्होंने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 96 रन दिए थे।
Most runs conceded by a South African bowler in Men's ODI debut:
80 - Codi Yusuf vs ENG , 2025*
73 - Duanne Olivier vs PAK , 2019
72 - Keshav Maharaj vs ENG , 2017
72 - Kwena Maphaka vs PAK , 2024#ENGvSA— The Stats Kid (@TheStatsKid1523) September 7, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रन के विशाल अंतर से हराकर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की। हालांकि साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।