टूटा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, जो रूट ने 58वां शतक जड़कर रच डाला इतिहास
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने रविवार (7 सितंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्पटन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। रूट ने 96 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 6 चौके जड़े। यह रूट के वनडे करियर का 19वां…
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने रविवार (7 सितंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथेम्पटन में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। रूट ने 96 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 6 चौके जड़े। यह रूट के वनडे करियर का 19वां शतक था और इसे पूरा करते ही उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
रूट वनडे में सबसे तेज 19 शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा को पछाड़कर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट ने 172 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है, वहीं रोहित ने 181 पारियों में यह कारनामा किया था।
इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में जीत में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे नंबर पर आ गए है। उनका यह 58वां इंटरनेशनल शतक था, जिसमें 39 शतक जीत में आए हैं।
Quickest Innings to 19 ODI Centuries
102 - Babar Azam
104 - Hashim Amla
124 - Virat Kohli
139 - David Warner
171 - AB de Villiers
172 - Joe Root*
181 - Rohit Sharma
189 - Chris Gayle
190 - Ross Taylor
194 - Sachin Tendulkar
197 - Sourav Ganguly#ENGvSA— CricBeat (@Cric_beat) September 7, 2025
गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 342 रन के विशाल अंतर से हराकर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की। हालांकि साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।