AFG vs BAN: इब्राहिम जादरान और नबी की जबरदस्त पारियों से अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के सामने रखा 294 रन का लक्ष्य
Afghanistan vs Bangladesh 3rd ODI: अफगानिस्तान ने सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे के साथ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार(14 अक्टूबर) को…
Afghanistan vs Bangladesh 3rd ODI: अफगानिस्तान ने सीरीज में क्लीन स्वीप के इरादे के साथ पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 293 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार(14 अक्टूबर) को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर चुका है। ऐसे में अफगानिस्तान इस मुकाबले में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरा है, वहीं बांग्लादेश के लिए यह सम्मान की लड़ाई है।
अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हमानुल्लाह गुरबाज़ और इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 99 रन की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। गुरबाज़ ने 44 गेंदों में 42 रन बनाए, वहीं इब्राहिम जादरान ने 111 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 95 की पारी खेली। गुरबाज़ ने एक छोर से खड़े रहते हुए दूसरे वकेट के लिए सेदिकुल्लाह अटल(29 रन) के साथ भी 74 रन की साझेदारी की।
मध्यक्रम में इकराम अली(2 रन) और हशमतुल्लाह शाहिदी(2 रन) के रुप में दो विकेट जल्दी गिर गए। लेकिन इसके बाद मोहम्मद नबी ने जिम्मेदारी लेते हुए अंतिम ओवरों में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन की आक्रामक पारी खेलकर टीम का स्कोर 293 रन तक पहुंचाया।
बांग्लादेश की ओर से सैफ हसन ने 3 विकेट झटके, वहीं हसन महमूद और तनवीर इस्लाम को 2-2 सफलता मिली जबकि मेहदी हसन मिराज को 1 विकेट मिला।
अब देखना यह होगा कि बांग्लादेश इस लक्ष्य को चुनौती देने में कितनी सफल रहती है।
इस मैच के लिए दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, इकराम अली, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांगेयालिया खारोटे, अल्लाह ग़ज़नफ़र, बिलाल सामी।
बांग्लादेश: सैफ हसन, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), नुरुल हसन, शमीम हुसैन, तनवीर इस्लाम, रिशाद हुसैन, हसन महमूद, नाहिद राणा।