WI vs AUS: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हुए एरॉन फिंच, ये बना ऑस्ट्रेलिया का नया कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार (भारतीय समय अनुसार) को बारबाडोस में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) चोटिल होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक प्रैस रिलीज जारी कर…
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार (भारतीय समय अनुसार) को बारबाडोस में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) चोटिल होने के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी।
फिंच की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करेंगे। पांचवें टी-20 मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान फिंच के घुटने में चोट लग गई थी।
कैरी एडिलेड स्ट्राइकर्स, साउथ ऑस्ट्रेलियन रेडबैक्स और ऑस्ट्रेलिया ए टीम की कप्तानी कर चुके हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को पांच टी-20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के हाथों 4-1 से करारी हार का सामना करना पड़ा था।